दमोह। पथरिया थाना क्षेत्र के सासा गांव में रहने वाला एक किसान नाला पार करते वक्त फिसल गया और उसकी मौत हो गई. हादसा उस वक्त हुआ जब किसान अपने खेत से वापस घर लौट रहा था. तेज बहाव में बहने के बाद किसान का शव नाले से दूर एक बांध में फंसा मिला. जिसके बाद पुलिस ने शव निकाल कर पोस्टमार्टम में देने के बाद शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया.
तेज बारिश से उफान पर हैं नदी-नाले, पुल पार करते वक्त फिसलने से किसान की मौत - Farmer death
पथरिया थाना क्षेत्र के सासा गांव में रहने वाला एक किसान नाला पार करते वक्त फिसल गया और उसकी मौत हो गई. घटना के बाद मौके पर पहुंची ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया है.
पुल पार करते वक्त फिसलने से किसान की मौत
दरअसल, तेज बारिश के चलते किसानों की फसलें खराब हो रही हैं. ऐसे में किसानों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. नष्ट हुई फसलों को देखने के बाद दीनदयाल विश्वकर्मा घर लौट रहा था, इसी दौरान पैर फिसलने से उसकी मौत हो गई. किसान कि नाले में बहने से मौत हो जाने के कारण परिवार में शोक का माहौल.