मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

खेत में लगी आग बुझाने की कोशिश में जिंदा जला किसान, मौके पर ही मौत - मगरोंन थाना

अपनी ही खेत में लगी आग बुझाने के दौरान किसान की जिंदा जलकर मौत हो गई. पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है.

मृत किसान

By

Published : May 1, 2019, 12:36 PM IST

दमोह। मगरोंन थाना क्षेत्र के रोसंदे गांव में फसल में लगी आग बुझाने के दौरान किसान आग की चपेट में आ गया. आग में झुलसने से किसान की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. किसान की उम्र 65 साल बताई जा रही है. आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है.


जिले के रोसंदे गांव में किसान अपनी आंखों के सामने खाक होती फसल देख खेत की तरफ भागा और आग बुझाने का प्रयास करने लगा. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. आग को बुझाने की जद्दोजहद में ही किसान आग से घिर गया और जिंदा जलकर उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

किसान की मौत


बताया जा रहा है कि नरवाई में अज्ञात कारणों से आग लगी लगी थी. इस आग की चपेट में फसल भी आ गई. जिसे बुझाने के दौरान यह हादसा हुआ. खेत में आग को देखकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, तो किसान संतु अहिरवार मृत मिला. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details