मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अपनी ही पार्टी की सरकार के खिलाफ अनशन पर बैठा मृतक कांग्रेसी नेता का परिवार - Congress leader murder case of Devendra Chaurasia

कांग्रेस नेता देवेंद्र चौरसिया की हत्या के बाद अभी तक कार्रवाई नहीं होने के बाद परिवार कांग्रेस सरकार और मुख्यमंत्री कमलनाथ के खिलाफ अनशन पर बैठ गया है.

अनशन

By

Published : Jul 22, 2019, 8:01 PM IST

दमोह। हटा में हुई कांग्रेस नेता देवेंद्र चौरसिया की हत्या के बाद उनका परिवार न्याय की मांग के साथ कांग्रेस सरकार के खिलाफ अनशन पर बैठ गया है. बीएसपी की दबंग विधायक रामबाई सिंह के पति गोविन्द सिंह सहित उसके परिजनों पर देवेंद्र चौरसिया की हत्या का आरोप है. लेकिन मामले में अभी तक कार्रवाई नहीं होने के बाद देवेंद्र चौरसिया का परिवार कांग्रेस सरकार और मुख्यमंत्री कमलनाथ के खिलाफ अनशन पर बैठ गया है.

अनशन पर बैठा मृतक कांग्रेसी नेता का परिवार

दरअसल 15 मार्च को हटा में कांग्रेस नेता देवेंद्र चौरसिया की हत्या कर दी गई थी. हत्या का आरोप बीएसपी की दबंग विधायक रामबाई सिंह के पति गोविन्द सिंह सहित उसके परिजनों पर है. इस सनसनीखेज हत्याकांड के बाद गरमाई सूबे की सियासत के बीच पिछले दिनों बीएसपी विधायक रामबाई सिंह अपने पति को लेकर मध्यप्रदेश विधानसभा पहुंची थी. जिसका वीडियो वायरल होने के बाद गोविंद सिंह फिर एक बार सुर्खियां बना था.

वहीं कुछ दिनों पहले पुलिस ने मामले पर कहा था, कि फिलहाल गोविन्द सिंह को मामले में मुक्त कर रखा गया है. उनके ऊपर घोषित 25 हजार के इनाम को भी रोका दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details