दमोह। जिले में वन अमले पर हमले के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. पिछले 15 दिनों में ऐसे तीन मामले आ चुके हैं. इसके बावजूद भी इन पर लगाम नहीं लग पा रही है. दो मामले जहां वन रक्षकों पर हमले के आए हैं. वहीं तीसरा मामला शुक्रवार को सामने आया. जिसमें दमोह रेंज के रेंजर पर दबंगों ने हमला कर दिया, जिससे वे घायल हो गए. जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज किया जा रहा है. वहीं डीएफओ ने पहुंचकर मौके पर पहुंचकर कार्रवाई शुरु कर दी है.
वन विभाग के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार रेंजर केके नामदेव आम चोपरा क्षेत्र में गश्त कर रहे थे, इसी दौरान एक मुरम से भरा हुआ ट्रैक्टर जा रहा था. जिसके चलते रेंजर ने ट्रैक्टर रोककर जानकारी चाही तो कुछ स्थानीय दबंगों ने ट्रैक्टर को भगा दिया और रेंजर पर हमला कर दिया गया. रेंजर के मुताबिक यह लोग पहले भी वन भूमि पर कब्जा कर चुके हैं और कुछ समय पहले उनका अतिक्रमण भी हटाया जा चुका है. उन्हीं लोगों ने उन पर हमला किया है. जिसमें रेंजर को पीठ और हाथों में गंभीर चोट आई है.
अतिक्रमणकारियों ने किया वन रेंजर पर हमला, अस्पताल में भर्ती - damoh news
दमोह जिले में वन अमले पर लगातार हमले हो रहे हैं. शुक्रवार को दमोह रेंज के रेंजर पर कुछ दबंगों ने हमला कर दिया, जिससे वे घायल हो गए. जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं डीएफओ ने पहुंचकर मौके पर पहुंचकर कार्रवाई शुरु कर दी है.
अतिक्रमणकारियों ने किया वन रेंजर पर हमला
बता दें कि वन विभाग वन भूमि पर अतिक्रमणकारियों, वन माफियाओं, लकड़ी काटने वालों पर लगातार कार्रवाई कर रहा है. जिससे बौखलाए भू-माफिया वन अमले पर लगातार हमला कर रहे हैं. क्योंकि पिछले कुछ सालों में इस तरह के मामले देखने नहीं मिले हैं. ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि वर्तमान संक्रमण काल में प्रशासनिक कर्मियों द्वारा किया जा रहा कार्य माफियाओं के लिए नागवार गुजर रहा है.