मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जनपद पंचायत के CEO के खिलाफ लामबंद हुए कर्मचारी, जमकर किया हंगामा - कलेक्टर

दमोह जनपद पंचायत के सीईओ के खिलाफ कर्मचारी लामबंद हो गए. जनपद पंचायत के कर्मचारियों ने जमकर हंगामा किया. उनका कहना है कि वे CEO की कार्यशैली से परेशान हैं. जनपद पंचायत के कर्मचारी और सचिव ने कलेक्टर से मिलकर CEO के खिलाफ शिकायत की.

employees-mobilized-against-the-chief-executive-officer-of-janpad-panchayat-damoh
जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के खिलाफ लामबंद हुए उनके ही कर्मचारी

By

Published : Feb 8, 2020, 11:19 AM IST

Updated : Feb 8, 2020, 1:53 PM IST

दमोह। जनपद पंचायत के सीईओ की कार्यप्रणाली से परेशान होकर कर्मचारियों ने हंगामा कर दिया. जपं के कर्मचारियों ने सीईओ को दमोह से हटाने की मांग की है. यहां जनपद पंचायत के कर्मचारियों ने पूरा कार्यालय खाली करके पहले नारेबाजी की, इसके बाद सभी कर्मचारी कलेक्ट्रेट पहुंचे. उन्होंने कलेक्टर से इस मामले की शिकायत की है.

जपं के CEO के खिलाफ लामबंद हुए कर्मचारी

दमोह जनपद पंचायत में सीईओ के पद पर पदस्थ राजभर पटेल इन दिनों कर्मचारियों, सचिव-सरपंच के संगठन के निशाने पर हैं. दरअसल इन सभी का कहना है कि जनपद सीईओ अभद्रता से बात करते हैं. उनके द्वारा कर्मचारियों के साथ हिटलर जैसा सलूक किया जा रहा है. जपं के कर्मचारियों का कहना है कि काम पूरा करने के बाद सीईओ उसमें खामियां निकालते हैं और उसके बाद काम में लेट होने पर दुर्व्यवहार भी करते हैं.

वहीं यह भी आरोप है कि जनपद कार्यालय रात 9:00 बजे तक संचालित किया जाता है और महिलाओं को भी इतने ही बजे तक बैठने के लिए कहा जाता है. इस मामले में कलेक्टर का कहना है कि शिकायत की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Feb 8, 2020, 1:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details