दमोह। जिला मुख्यालय के किसान भवन के सामने लगे बिजली के ट्रांसफॉर्मर में गर्मी के चलते गुरुवार को अचानक आग लग गई. जब आसपास के लोगों ने आग को देखा तो उन्होंने आग को बुझाने का प्रयास किया, लेकिन ट्रांसफॉर्मर से एक चिंगारी निकली और युवक चपेट में आने से बाल-बाल बच गए. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
बिजली के ट्रांसफॉर्मर में लगी आग, हादसे का शिकार होने से बचे रहवासी - Electrical transformer fire
दमोह में गुरुवार को अचानक एक बिजली के ट्रांसफॉर्मर में आग लग गई. जिसे बुझाने का प्रयास कर रहे कुछ युवक टांसफॉर्मर से निकली एक चिंगारी की चपेट में आने से बाल बाल बच गए.
गर्मी के मौसम में बिजली के ट्रांसफॉर्मर में आग लगने के मामले सामने आते हैं. हादसों के दौरान जब आम नागरिक आग को बुझाने का प्रयास करता है, तो निश्चित ही वह घटना को टालने का काम करता है. कई बार ऐसे हादसों में लोगों की जान पर बन आती है. ऐसा ही मामला एक दमोह में सामने आया है. जहां गर्मी के चलते किसान भवन के सामने लगे ट्रांसफॉर्मर में आग लग गई. वहीं आसपास के लोगों ने जब आग को देखा तो कुछ लोग आग को बुझाने के लिए आगे आए, उन्होंने आग को रेत से बुझाने का प्रयास किया. इसी दौरान ट्रांसफॉर्मर से एक चिंगारी निकली, जिसकी चपेट में आने से युवक बाल बाल बचे गए. वहीं चिंगारियों के निकलने की आवाज से पास से गुजर रहे दो बाइक सवार भी हादसे का शिकार हो गए. यह पूरा मामला कैमरे में कैद हो गया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.