दमोह। जिले के मडियादो थाना क्षेत्र में एक बिल्डिंग की दीवार गिरने से बुजुर्ग की दर्दनाक मौत हो गयी. मृतक निर्माणाधीन माकान में मजदूरी का काम कर रहा था, इसी बिल्डिंग की दीवार भरभराकर गिर गई और सुरेश पटेल नाम का शख्स उसकी चपेट में आ गया.
जिले के हटा विकासखंड के वर्धा गांव में मृतक मजदूरी कर रहा था. इसी दौरान नव निर्माणाधीन मकान की दीवार भरभरा कर गिर गई. हादसे में सुरेश पटेल गंभीर रूप से घायल हो गया. मौके पर मौजूद लोगों ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इलाज के लिए लेकर पहुंचे, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.