मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ठंड लगने से हुई बुजुर्ग की मौत, पूरी रात शव के पास बैठा रहा पालतू कुत्ता - वृद्ध की लाश के पास बैठा मिला कुत्ता

दमोह कोतवाली थाना अंतर्गत एक वृद्ध की देर रात ठंड लगने से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि जिस वक्त वृद्ध की मौत हुई उस समय वो आग ताप रहा था. वृद्ध अपने परिवार के साथ न रहकर बाजार में घूमता फिरता रहता था.

Elderly death due to cold havoc in damoh
ठंड लगने से वृद्ध की मौत

By

Published : Jan 10, 2020, 2:52 PM IST

दमोह। कोतवाली थाना क्षेत्र में रहने वाले एक बुजुर्ग की ठंड लगने से मौत हो गई. वृद्ध जिस जगह मृत पाए गए वहां आग जलती हुई मिली है. साथ ही भोजन पड़ा हुआ था. बुजुर्ग के साथ रहने वाला कुत्ता उनके शव के पास पूरी रात बैठा रहा. पास में खाना भी रखा हुआ था, लेकिन उसने नहीं खाया.

ठंड लगने से वृद्ध की मौत

नगर पालिका टाउन परिसर में बुजुर्ग रज्जू सोनी की ठंड लगने की वजह से मौत हो गई. सुबह वृद्ध की लाश को स्थानीय दुकानदारों ने देखा. जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंचे परिजनों ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. दरअसल, मृतक अपने परिजनों के साथ नहीं रहता थे, परिजनों के मुताबिक वृद्ध मानसिक रूप से कमजोर भी थे. अत्यधिक ठंड की वजह से आग तापते हुए वृद्ध की मौत हो गई. ठंड से वृद्ध कीमौत के बाद नगर पालिका प्रशासन की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details