मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दमोहः बुजुर्ग दंपति ने कोरोना को दी मात, डॉक्टरों ने फूल-माला पहनाकर किया सम्मानित - Healthy patients in Patharia

पिछले दिनों पथरिया नगर के काकरधा में एक बुजुर्ग दंपति कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. जिसके बाद उन्हें पथरिया कोविड-19 सेंटर में क्वारंटाइन किया गया. डॉक्टरों की कड़ी मेहनत और बुजुर्ग दंपति की इच्छाशक्ति के आगे कोरोना वायरस हार गया और दोनों स्वस्थ होकर अपने घर लौटे. इस मौके पर उन्हें फूल-माला पहनाकर सम्मानित किया गया.

Elderly couple defeated corona in damoh
पथरिया के बुजुर्ग दंपत्ति ने कोरोना को हराया

By

Published : Jun 6, 2020, 7:33 PM IST

दमोह। पिछले दिनों पथरिया नगर के काकरधा में एक बुजुर्ग दंपति कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, जो अब कोरोना वायरस को हरा कर डिस्जार्ज हो चुके हैं. स्वस्थ होकर जब घर लौटे तो डॉक्टरों ने उनका फूल- माला से स्वागत किया. बुजुर्ग दंपति ने अपनी इच्छाशक्ति से इस महामारी पर विजय पाई और ये साबित कर दिया कि कोरोना से डरने की नहीं बल्की उससे लड़ने की जरूरत हैं. बुजुर्ग दंपति के संक्रमित पाए जाने पर उन्हें पथरिया के कोविड केयर सेंटर में क्वारंटाइन किया गया. डॉक्टरों की कड़ी मेहनत और बुजुर्ग दंपति के हौसले के आगे कोरोना वायरस हार गया और दोनों स्वस्थ होकर अपने घर लौटे. इस मौके पर उन्हें फूल-माला पहनाकर सम्मानित किया गया.

इलाज के दौरान समय-समय पर इनकी काउंसलिंग भी की गई, दोनों मरीज 14 दिन बाद पूरी तरह स्वस्थ्य हो गए हैं. डॉ. ई मिंज ने बताया कि, वो खुद इसलिए उनके पास जाते थे, जिससे उन्हें यह एहसास न होने पाए कि, डॉक्टर उनके पास नहीं हैं. पैरामेडिकल स्टाफ से चूक संभव थी, तो यह काम भी खुद ही किया. उनकी ये मेहनत काम आई और बुजुर्ग दंपति पूरी तरह स्वस्थ्य होकर अपने घर लौटा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details