मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मनाई जा रही ईद, ईदगाह मैदान में पांच लोगों ने अदा की नमाज - eid in damoh

दमोह जिले में कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए ईद का त्योहार लॉकडाउन का पालन करते हुए मनाया जा रहा है. इस दौरान शहर के ईदगाह मैदान में पुलिस की मौजूदगी में सिर्फ पांच लोगों ने नमाज अदा की. इसके साथ ही फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए एक दूसरे को मुबारकबाद दी गई.

Eid festival celebrated with social distancing
सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मनाया गया ईद का त्यौहार

By

Published : May 25, 2020, 11:36 AM IST

दमोह। पूरे देश में आज ईद- उल- फितर का त्योहार मनाया जा रहा है. कोरोना संक्रमण के खतरे के मद्देनजर लोग न तो पहले की तरह गले मिलकर ईद का बधाई दे रहे हैं और न ही इकट्ठे होकर नमाज पढ़ रहे हैं. ऐसा ही नजारा शहर के ईदगाह मैदान में भी देखने को मिला. जहां पुलिस की मौजूदगी में सिर्फ पांच लोगों ने ईद की नमाज अदा की.

दरअसल, ईदगाह मैदान में ईद के मौके पर हजारों लोग एक साथ नमाज अदा करते रहे हैं. लेकिन इस बार कोरोना संक्रमण के चलते ऐसा संभव नहीं था. जिसके चलते शांति समिति की बैठक की गई थी. जिसमें केवल पांच लोगों द्वारा नमाज पढ़ने का फैसला किया गया, इस दौरान प्रशासनिक अमला भी सुरक्षा के दृष्टि से यहां पर मौजूद रहा.

शहर की ईदगाह मस्जिद में जामा मस्जिद के इमाम हाफ़िज़ मुनव्वर रज़ा साहब ने ईद की नमाज़ पढ़ाई. नमाज़ के आखिर में इमाम साहब ने मुल्क में अमन चैन और कोरोना जैसी महामारी से निज़ात पाने की दुआ मांगी. इस दौरान मुस्लिम समाज के लोगों को सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए ईद की शुभकामनाएं दी. वहीं पहले की परंपराओं से हटकर नमाजियों ने गले मिलने की जगह दूर से ही ईद की मुबारकबाद दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details