दमोह। जिले के प्रभारी मंत्री प्रभुराम चौधरी ने हटा के नवीन प्राइमरी स्कूल चंडीजी वार्ड का निरीक्षण किया. इस दौरान हटा ब्लाक में शिक्षा व्यवस्था बेपटरी नजर आई. प्रभारी मंत्री ने कक्षाओं में जाकर खुद हाजिरी रजिस्टर उठाकर चेक किया और बारी-बारी से उपस्थित बच्चों की हाजरी भी ली. इसके साथ ही पदस्थ शिक्षकों की भी जानकारी ली. जहां एक शिक्षिका के अनुपस्थित होने पर मंत्री प्रभुराम चौधरी ने जिला शिक्षा केंद्र के जिला परियोजना समन्वयक (डीपीसी) केसी गौतम को फटकार लगाई और जांच के निर्देश दिए.
शिक्षा मंत्री के निरीक्षण से डरी शिक्षिका, बनाया पेट दर्द का बहाना, मंत्री ने दिए जांच के आदेश - Education Minister Prabhuram Chaudhary
जिले के प्रभारी मंत्री प्रभुराम चौधरी ने हटा के नवीन प्राइमरी स्कूल चंडीजी वार्ड का निरीक्षण किया. शिक्षिका के अनुपस्थित होने पर मंत्री ने डीपीसी केसी गौतम को फटकार लगाई और जांच के निर्देश दिए.
शिक्षा मंत्री प्रभुराम चौधारी ने निरीक्षण के दौरान स्कूल में बच्चों से किताबें भी पढ़वाकर देखा. वहीं एक शिक्षक के पैट में दर्द होने के चलते वह स्कूल से घर चली गई. जब प्रभारी मंत्री ने शिक्षक के बारे में पूछा तो उन्होंने डीपीसी केसी गौतम को फटकार लगाते हुए कहा कि किसी के पैर में दर्द है तो किसी के पेट में दर्द है. उन्होंने डीपीसी को इस तरह की बहाने बाजी का पता लगाकार जांच करने के आदेश दिए.
मंत्री डॉ चौधरी से जब मीडिया ने हटा ब्लाक की चोपट शिक्षा व्यवस्था पर सवाल किया तो मंत्री ने कहा इसे चोपट व्यवस्था नही कहा जा सकता है स्कूल का संचालन पाया गया है।शिक्षा व्यवस्था को सुधार के लिए प्रयास किये जा रहे हैं.