मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दुर्गा की झांकियों ने मोहा भक्तों का मन, यहां परंपरागत तरीके से मनाया गया दशहरा पर्व

शहर में दशहरा और चल समारोह के दौरान माता रानी की प्रतिमाएं प्रमुख मार्गों से निकाली गईं, जिसमें हजारों लोगों का तांता देखने को मिला. इस बीच अखाड़ों के कलाकारों ने अपना हुनर भी दिखाया.

दशहरा पर्व का आयोजन

By

Published : Oct 9, 2019, 6:35 AM IST

दमोह। शहर में परंपरागत तरीके से दशहरा और चल समारोह का आयोजन किया गया, हर साल शहर में रावण के दहन के बाद दशमी को मां दुर्गा की प्रतिमाओं के विसर्जन का दौर शुरू होता है. इस दौरान बड़ी संख्या में भक्तों की भीड़ देखी जाती है.

परंपरागत तरीके से मनाया गया दशहरा पर्व
नगर के हृदय स्थल घंटा घर पर मां दुर्गा की बड़ी-बड़ी प्रतिमाएं लोगों को आकर्षित करती हुई नजर आईं. इस दौरान युवाओं से लेकर बच्चों एंव बुजुर्गों ने अपनी अखाड़े की कला का प्रदर्शन किया, जिसे देखकर लोग हक्के-बक्के रह गए. इसके बाद जनप्रतिनिधियों ने कालाकारों को सम्मानित भी किया.
कला दिखाते कालाकार
चल समारोह के दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रही. इस दौरान प्रशासनिक अधिकारियों की टीम सहित पुलिस अमला भी मुस्तैद नजर आया. यही वजह रही कि चल समारोह शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ.

ABOUT THE AUTHOR

...view details