मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मोबाइल टावर पर चढ़े शराबी युवक ने घंटों किया हंगामा - Damoh news

शराब के नशे में धुत युवक ने मोबाइल टावर पर चढ़कर घंटों हंगामा किया. युवक हाथों में कपड़ा और छड़ी लेकर नौटंकी करता नजर आया.

टावर पर चढ़ा शराबी युवक

By

Published : Nov 4, 2019, 2:05 AM IST

Updated : Nov 4, 2019, 7:39 AM IST

दमोह। हटा में शराब के नशे में धुत्त एक युवक मोबाइल टावर पर चढ़ गया और घंटों नौटंकी करता रहा. युवक का नाम रामू है, मौके पर युवक को देखने के लिए लोगों को हुजूम लग गया. हालांकि घंटों नौटंकी के बाद युवक अपने आप ही शाम तक टावर से नीचे उतर आया.

टावर पर चढ़ा शराबी युवक

राय चौराहा के पास 25 वर्षीय युवक रामू आसपास लगी सुरक्षा जाली को पार करके टावर पर चढ़ गया. जब युवक टावर के ऊपरी हिस्से में पहुंचा, तब लोगों की नजर उस पर पड़ी. घंटों तक युवक हाथों में कपड़ा और छड़ी लेकर नौटंकी करता नजर आया. टावर की ऊंचाई अधिक होने की वजह शराबी युवक घंटों टावर के ऊपरी हिस्से में ही उतरता चढ़ता नजर आया.

Last Updated : Nov 4, 2019, 7:39 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details