दमोह। कोरोना संक्रमण के बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने किसानों का एक-एक दाना गेहं खरीदने का संकल्प लिया है, जिसके बाद साइलो केंद्र के माध्यम से गेहूं खरीदी शुरू की गई, लेकिन किसानों को एक साथ SMS मिलने से खरीदी केंद्रों के बाहर बड़ी संख्या में किसान अपने वाहनों में गेहूं लेकर खड़े हैं, ड्रोन कैमरे से ली गई तस्वीर में सैकड़ों ट्रैक्टर सड़क पर लाइन से खड़े दिख रहे हैं.
दमोह जिला मुख्यालय से सटे ग्राम अथाई में बना बरबटी साइलो केंद्र इन दिनों किसानों की आवाजाही से गुलजार है. किसान यहां पर अपनी मेहनत की उपज बेचने के लिए आए हैं, जिसके लिए उन्हें कई दिन तक इंतजार करना पड़ रहा है. आसमानी कैमरे से ली गई तस्वीर में आप देख सकते हैं कि करीब 3 से 4 किलोमीटर लंबी लाइन में अनाज भरा ट्रैक्टर लिए किसान तपती धूम में कैसे खड़े हैं. ये किसान अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन उनका इंतजार है कि खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है.