दमोह। जिला मुख्यालय के अलावा विकासखंड क्षेत्रों में इन दिनों महिला नसबंदी शिविरों का आयोजन किया जा रहा है. इन शिविरों में लगातार स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही और गैर जिम्मेदाराना रवैया देखने को मिल रहा है. मामला बटियागढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का है. जहां महिलाओं की नसबंदी के ऑपरेशन के बाद बैड तक नसीब नहीं हुआ. जिसके चलते मरीजों को नीचे जमीन पर ही लेटना पड़ा.
स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का हाल बेहाल, जमीन पर लेटे मरीजों के पास घूमते नजर आए कुत्ते - नसंबदी शिविर में लापरवाही
नसबंदी शिविरों में अवस्थाओं का आलम ये है कि नसबंदी ऑपरेशन के बाद न तो महिलाओं को बैड मिला और तो और ऑपरेशन के तत्काल बाद मरीज को लाने और ले-जाने के लिए स्ट्रेचर की भी व्यवस्था नहीं की गई.
![स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का हाल बेहाल, जमीन पर लेटे मरीजों के पास घूमते नजर आए कुत्ते Dogs walking near patients lying on the ground in Community Health Center](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5458477-thumbnail-3x2-mm.jpg)
मरीजों के पास घूमते नजर आए कुत्ते
मरीजों के पास घूमते नजर आए कुत्ते
इतना ही नहीं नसबंदी शिविरों में अव्यवस्थाओं का आलम ये रहा कि जहां मरीजों को जमीन पर लिटाया हुआ था वहीं कुत्ते भी घूमते नजर आए और तो और ऑपरेशन के तत्काल बाद महिला मरीज को लाने और ले-जाने के लिए स्ट्रेचर की भी व्यवस्था नहीं की गई. जिससे उन्हें पैदल ही आना-जाना पड़ा. जब इस मामले पर स्वास्थ्य अधिकारी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि लापरवाही की शिकायतें मिली है. जिनको लेकर जांच की जा रही है. अगर जांच में लापरवाही उजागर होती है तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी.