मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दमोह के दंगल में बीजेपी के प्रहलाद को कांग्रेस के प्रताप देंगे टक्कर - प्रताप सिंह

दमोह के दंगल के लिए अब बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही दलों ने प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है. 29 साल से दमोह सीट पर काबिज बीजेपी को उखाड़ फेंकने के लिए कांग्रेस ने प्रताप सिंह को चुनावी मैदान में उतारा है.

प्रताप सिंह, कांग्रेस प्रत्याशी

By

Published : Apr 5, 2019, 3:17 AM IST

Updated : Apr 5, 2019, 3:33 AM IST

दमोह: कांग्रेस ने दमोह लोकसभा से बीजेपी प्रत्याशी प्रहलाद पटेल के खिलाफ उन्हीं की जाति से आने वाले पूर्व विधायक प्रताप सिंह को चुनावी मैदान में उतारा है. प्रताप सिंह का कहना है कि स्थानीय व्यक्ति का मुद्दा इस चुनाव में सबसे अहम होगा. उन्होंने कहा कि बीजेपी सांसद का 5 साल का कार्यकाल भी चुनावी मुद्दा होगा.

प्रताप सिंह होंगे दमोह से कांग्रेस प्रत्याशी

प्रताप सिंह ने कहा कि लगातार 29 साल से बीजेपी प्रत्याशी दमोह संसदीय क्षेत्र से जीतते आ रहे हैं, लेकिन बीजेपी ने बेरोजगारी समेत किसी दूसरे मुद्दे पर काम नहीं किया . पिछले पांच साल में विकास के कोई काम नहीं हुए. प्रताप सिंह ने कहा है कि वो इन्हीं सभी मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाकर वोट मांगेगे.

प्रताप सिंह ने कहा कि उनका जातिवाद में कोई भरोसा नहीं है, वो सभी समाज के लोगों को साथ में लेकर चलना पसंद करते हैं. उन्होंने कहा कि दमोह संसदीय सीट से जीत दर्ज राहुल गांधी के हाथ को मजबूत करना सबसे बड़ा काम है.


कांग्रेस के प्रत्याशी के तौर पर दमोह सीट से पुराने कांग्रेसी नेता पूर्व विधायक प्रताप सिंह का नाम सामने आने के बाद कांग्रेस में उत्साह है. जैसे ही प्रताप सिंह के नाम पर मुहर लगने की बात सामने आई कांग्रेस में भी जोश का नजारा देखने को मिला. कांग्रेस की टिकट घोषित होने के पहले ही प्रताप सिंह के दिल्ली से दमोह आने पर उनका जोरदार स्वागत किया गया.

Last Updated : Apr 5, 2019, 3:33 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details