दमोह। कोरोना वायरस प्रदेश में फैलता ही जा रहा है. ऐसे में लोग ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों का सम्मान कर रहे हैं. इसी कड़ी में हटा तहसील के एक नेत्रहीन दंपति ने थाने पहुंचा. जहां उन्होंने स्वरचित गीत की संगीतमय प्रस्तुति देकर जवानों का हौसला बढ़ाया.
दिव्यांग दंपति की शानदार प्रस्तुति दिव्यांग दंपति माधव कुशवाहा और रोशनी कुशवाहा की संगीतमय प्रस्तुति की पुलिसकर्मियों ने भी खूब तारीफ की. मन में है विश्वास हम होंगे कामयाब गाने की धुन पर सभी पुलिसकर्मियों ने भी तालियां बजाकर उनका स्वागत किया.
दिव्यांग माधव कुशवाहा ने कहा कि संकट के इस दौर में अगर पुलिसकर्मी और स्वास्थ्य विभाग की टीमें ना होती तो समस्या ज्यादा हो जाती. दिन-रात ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों के सम्मान में उन्होंने ये प्रस्तुति दी है.
थाना प्रभारी विजय मिश्रा ने बताया कि महामारी से क्षेत्र को बचाने में सभी लोग दिन रात मेहनत कर रहे हैं. लोगों को घर में रहने की बात कही जा रही है. वहीं जब हमारे काम की तारीफ होती है तो खुशी होना स्वाभाविक है. इस दंपति ने जो पुलिसकर्मियों को जो सम्मान दिया है उसके लिए वे धन्यवाद की पात्र हैं.