मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जिला पुस्तकालय का होगा जीर्णोद्धार, कलेक्टर ने निरीक्षण कर दिए निर्देश - जिला पुस्तकालय का जीर्णोद्धार

दमोह के चंद्रकांत सोनवलकर शासकीय जिला ग्रंथालय के जीर्णोद्धार के लिए कलेक्टर तरुण राठी ने इसका निरीक्षण किया.

लाइब्रेरी का निरीक्षण करते कलेक्टर

By

Published : Nov 19, 2019, 10:03 AM IST

दमोह। शहर के चंद्रकांत सोनवलकर शासकीय जिला ग्रंथालय के दिन अब दिन फिरने वाले हैं. केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री प्रहलाद पटेल के प्रयासों से अब इसका कायाकल्प होने वाला है. इसके लिए कलेक्टर तरुण राठी ने ग्रंथालय का निरीक्षण किया और यहां मौजूद पुस्तकों, सुविधाओं के साथ ही यहां की आवश्यकताओं के बारे में जानकारी ली.

जिला पुस्तकालय का होगा जीर्णोद्धार

जिला मुख्यालय में स्थित ये पुस्तकालय कहने को तो बहुत पुराना है, लेकिन तकनीक के इस दौर में अब कम लोग ही यहां पुस्तकें और अखबार पढ़ने जाते हैं. ऐसे हालात में भारत सरकार के केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री प्रहलाद पटेल के प्रयासों से चंद्रकांत सोनवलकर ग्रंथालय को नया स्वरूप दिया जाना है.

कलेक्टर तरुण राठी ने कहा कि जिला ग्रंथालय के जीर्णोद्धार के लिए निरीक्षण किया गया है. उन्होंने कहा कि भवन काफी पुराना है, साथ ही ग्रंथालय में कई अन्य सुविधाओं की जरूरत है, जिसे जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details