दमोह। जिला मुख्यालय पर दस्तक अभियान के शुभारंभ के मौके पर कलेक्टर तरुण राठी ने रक्तदान कर शिविर का शुभारंभ किया. इसके साथ ही कलेक्टर ने समस्त विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों से भी रक्तदान शिविर में शामिल होने के निर्देश दिए हैं. इस दौरान कलेक्टर ने रक्तदाता एप का भी शुभारंभ किया.
ब्लड डोनेशन कैंप में कलेक्टर ने किया रक्तदान जिला अस्पताल परिसर में ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया. इस दौरान कलेक्टर तरुण राठी के साथ जिला पंचायत के सीईओ गिरीश मिश्रा, एसडीएम रविंद्र चौकसे, एसडीएम संजीव साहू और डॉ राकेश राय ने एक साथ रक्तदान किया.
रक्तदान करने के दौरान कलेक्टर ने कहा कि रक्तदान महादान है. उन्होंने कहा कि सभी लोगों को इस अभियान के साथ जरूरतमंदों को रक्तदान करना चाहिए. उन्होंने कहा कि ये रक्त उन कुपोषित बच्चों के स्वास्थ्य लाभ के लिए लिया जाएगा जो बच्चे कुपोषण के शिकार हैं.
बता दें कि दमोह जिला अस्पताल में प्रतिदिन करीब 500 लोगों का इलाज होता है. जिसमें हर दिन करीब 20 लोग ऐसे होते हैं जिनको खून की जरूरत होती है. ऐसे हालात में रक्त दाताओं की फेहरिस्त के साथ सभी के पता और नंबर फीड किये गये ताकि खून की जरूरत होने पर उनको कॉल कर सके और मरीज को खून मिल सके