दमोह। व्यापारी पर हमले के विरोध और मीट मार्केट हटाने की मांग को लेकर दिगंबर जैन पंचायत और शाकाहार उपासना परिसंघ ने आज मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को दिया. जैन पंचायत ने समय सीमा पर कार्रवाई न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी.
दिगंबर जैन पंचायत ने ज्ञापन में गल्ला व्यापारी मनीष मलैया पर पिछले दिनों हुए जानलेवा हमले के विरोध आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग और चरयाई बाजार से मीट की दुकानें हटाने की मांग की. जैन समाज के प्रतिनिधि मंडल ने आज एक ज्ञापन जिला प्रशासन को दिया. ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि चरयाई बाजार में पिछले दिनों एक वर्ग विशेष के करीब दर्जन भर लोगों द्वारा गल्ला व्यापारी मनीष मलैया पर हथियारों से जानलेवा हमला किया गया था. जिसमें गल्ला व्यापारी बुरी तरह घायल हो गए थे. जैन पंचायत ने कहा है कि शेष आरोपियों को गिरफ्तार कर बाजार से मीट मार्केट की दुकाने हटाई जाएं.
क्या है मामला