मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मीट मार्केट हटवाने दिगंबर जैन पंचायत ने दिया ज्ञापन - Damoh

दिगंबर जैन पंचायत और शाकाहार उपासना परिसंघ ने आज मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को दिया.समय सीमा पर कार्रवाई न होने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी.

Digambar Jain Panchaya
जैन पंचायत ने दिया ज्ञापन

By

Published : Feb 7, 2021, 1:30 AM IST

दमोह। व्यापारी पर हमले के विरोध और मीट मार्केट हटाने की मांग को लेकर दिगंबर जैन पंचायत और शाकाहार उपासना परिसंघ ने आज मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को दिया. जैन पंचायत ने समय सीमा पर कार्रवाई न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी.

दिगंबर जैन पंचायत ने ज्ञापन में गल्ला व्यापारी मनीष मलैया पर पिछले दिनों हुए जानलेवा हमले के विरोध आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग और चरयाई बाजार से मीट की दुकानें हटाने की मांग की. जैन समाज के प्रतिनिधि मंडल ने आज एक ज्ञापन जिला प्रशासन को दिया. ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि चरयाई बाजार में पिछले दिनों एक वर्ग विशेष के करीब दर्जन भर लोगों द्वारा गल्ला व्यापारी मनीष मलैया पर हथियारों से जानलेवा हमला किया गया था. जिसमें गल्ला व्यापारी बुरी तरह घायल हो गए थे. जैन पंचायत ने कहा है कि शेष आरोपियों को गिरफ्तार कर बाजार से मीट मार्केट की दुकाने हटाई जाएं.

क्या है मामला

गौरतलब है कि गल्ला व्यापारी मनीष मलैया ने उच्चतम न्यायालय जबलपुर ने एक जनहित याचिका दायर कर चरयाई बाजार एवं शहर के अंदर स्थित मीट की दुकानों को अन्यत्र स्थापित करने का निवेदन किया था. जिस पर उच्च न्यायालय ने संज्ञान लेते हुए 29 जनवरी को एक आदेश पारित किया. जिसमें शहर की तमाम मीट की दुकाने सीता बावड़ी में शिफ्ट करने का फैसला दिया था. उक्त आदेश के बाद मनीष मलैया पर जानलेवा हमला हुआ था.घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने कुछ समय पश्चात ही घटना के छह आरोपियों को हिरासत में ले लिया था.

ये है वजह

गल्ला व्यापारी मनीष मलैया के हमले के पीछे जो वजह सामने आई है. उसके अनुसार मीट का कारोबार करने वाले व्यापारियों को डर है कि शहर से उनकी दुकानें उठने के बाद उन्हें शहर से बाहर सीता बावड़ी में अपना कारोबार करना पड़ेगा. जिससे कि उनके कारोबार पर आर्थिक असर पड़ेगा. यही वजह है कि हाईकोर्ट के आदेश के बाद यह घटना हुई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details