दमोह. दिन भले ही बुधवार रहा हो लेकिन दमोह वाईपोल को लेकर यहां की सड़कों पर पॉलिटिकल वार ज्यादा दिखाई दिया. कांग्रेस और बीजेपी दोनों ने अपनी ताकत दिखाई. कांग्रेस से जहां पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे वहीं बीजेपी से प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी अपने लाव लश्कर के साथ मौजूद थे. खास बात यह रही कि चुनाव प्रचार के दौरान एक मौका ऐसा भी आया जब नाथ और शर्मा दोनों आमने सामने भी आए.
विधानसभा में लहराएं कांग्रेस का झंडा
कांग्रेस प्रत्याशी अजय टंडन के पक्ष में चुनाव प्रचार करने पहुंचे कमलनाथ ने प्रसिद्ध जोगेश्वरनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद इमलिया खर्रा घाट और बांदकपुर में एक-एक चुनावी सभा को संबोधित किया. नाथ ने टंडन के पक्ष में वोट मांगते हुए दमोह की जनता से मांगी मांगते हुए कहा कि पिछली बार हमने गलत कैंडिडेट को टिकट दे दिया था,वह तो भगोड़ा निकला और बीजेपी में शामिल हो गया लेकिन इस बार आपको सच्चे व्यक्ति को वोट देना है और मेरा विश्वास है कि जनता छलबल से सरकार बनाने और गिराने वालों को सबक सिखाएगी.
बड़े कलाकार हैं शिवराज
कमलनाथ ने सीएम शिवराज सिंह चौहान को भी निशाने पर लिया और उन्हें जनता को उलक्षाकर रखने वाला बड़ा कलाकार बताया. कमलनाथ ने कहा कि शिवराज सिंह जेब में नारियल लेकर चलते हैं। मौका मिलता है और उद्घाटन का नारियल फोड़ देते हैं ऐसे वे हजारों नारियल फोड़े चुके हैं,नारियल तो फूट जाते हैं लेकिन उसके बाद वह वहां के लोगों को लात मार देते हैं. जवाब मांगने पर कहते हैं वह तो कल की बात थी आज की बात करो. वह बड़े कलाकार हैं उनकी इस कलाकारी को दमोह के लोगों को समझना होगा.