दमोह।कोरोना काल में कई समाजसेवी लोगों की मदद कर रहे हैं, वहीं प्रशासन भी लगातार लोगों को कोरोना से बचाने की जद्दोजहद में लगा है. जिला अस्पताल में आने वाले मरीजों को सुविधाएं देने के लिए लगातार प्रशासन प्रयास कर रहा है, वहीं कुछ समाजसेवी भी सराहनीय कार्य कर अस्पताल की आवश्यकताओं को पूरा कर रहे हैं. इसी कड़ी में दमोह जिला अस्पताल की स्थापना करने वाले प्रेम शंकर धगट और पूर्व वित्त मंत्री के परिवार ने 4 कार्डिएक मॉनिटर अस्पताल को दान किया है.
दमोह जिला अस्पताल को दान किए चार कार्डिएक मॉनिटर - दमोह अस्पताल कार्डियक मॉनिटर डोनेशन
दमोह के जिला अस्पताल की स्थापना करने वाले प्रेम शंकर धगट और पूर्व वित्त मंत्री जयंत मलैया के परिवार ने 4 कार्डियेक मॉनिटर अस्पताल को दान किए.
कोरोना संकट को देखते हुए अस्पताल में डिस्प्ले मॉनिटर की आवश्यकता महसूस की जा रही थी. ये कार्डिएक मॉनिटर विशेष रुप से क्रिटिकल मरीजों की पूरी शारीरिक गतिविधि को प्रदर्शित करता है. डॉक्टरों का मानना है कि ये कार्डिएक मॉनिटर अपने आप में एक डॉक्टर है. जो मरीज की सभी स्थिति को सही बताता रहता है. ऐसे में प्रेम शंकर धगट परिवार तथा पूर्व वित्त मंत्री जयंत मलैया के सहयोग से ये मॉनिटर अस्पताल को प्रदान किया गया है, जो आगामी दिनों में कोरोना के क्रिटिकल मरीजों की सही सेहत के लिए उपयोगी साबित होंगे.
कोरोना संक्रमण काल में लगातार दानवीर आवश्यक सामग्री को जिला अस्पताल व जरूरतमंदों को दान कर रहे हैं, ये क्रम लगातार जारी है. इसी सिलसिले में ये मॉनिटर अस्पताल के मरीजों के लिए बहुत उपयोगी साबित होंगे. डॉक्टर भी इस बात की पुष्टि करते हैं कि कोरोना संक्रमण काल में ये मॉनिटर मरीजों की सेहत के लिए उपयोगी साबित होंगे.