मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दमोह के जागेश्वर नाथ धाम में भक्तों ने भगवान के साथ खेली फूलों की होली - होली का त्यौहार

दमोह के जागेश्वर नाथ धाम में होली के अवसर पर भगवान का अभिषेक पूजन किया गया. इस मौके पर भक्तों ने फूलों की होली भी खेली.

devotees-played-holi-with-flowers-in-jageshwar-nath-dham
जागेश्वर नाथ धाम में मनाया गया होली का त्यौहार

By

Published : Mar 12, 2020, 12:16 PM IST

Updated : Mar 12, 2020, 1:08 PM IST

दमोह। दमोह के प्रसिद्ध जागेश्वर नाथ धाम बांदकपुर में भक्तों ने भगवान के साथ फूलों की होली खेली. भक्तों ने पहले भगवान का अभिषेक पूजन कर प्राकृतिक टेसू के फूलों के रंगों से भगवान को सजाया. जिसके बाद फूलों की होली खेली.

जागेश्वर नाथ धाम में मनाया गया होली का त्यौहार

जागेश्वर धाम बांदकपुर में हर पर्व के अवसर पर विविध आयोजन किए जाते हैं. वहीं होली के अवसर पर 5 दिन तक विविध तरह के कार्यक्रमों का आयोजन होता है. इसी सिलसिले में भगवान जागेश्वर नाथ के साथ भक्तों के द्वारा फूलों की होली का नजारा भी देखने को मिला. भक्तों ने जहां भगवान जागेश्वर नाथ का पहले पूजन किया, उसके बाद गुलाल उड़ाते हुए होली खेली. यह नजारा लोगों को आनंदित और आत्म विभोर करता नजर आया. फूलों की होली खेलने वाले समिति के सदस्य ने बताया कि, यह आयोजन बीते 5 सालों से किया जा रहा है.

फूलों की होली खेलने के लिए हालांकि ज्यादा भक्त यहां पर मौजूद नहीं थे, क्योंकि विशेष आयोजन के तहत यह आयोजन किया गया था. जिसमें भगवान जागेश्वर नाथ के साथ भक्तों द्वारा विधि विधान के साथ होली खेली गई.

Last Updated : Mar 12, 2020, 1:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details