मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना इफेक्ट: हनुमान जयंती पर मंदिरों में नहीं पहुंचे भक्त,पंडितों ने की पूजा-अर्चना - कोरोना महामारी के चलते हनुमान जयंती पर मंदिरों में नहीं पहुंचे भक्त

हनुमान जयंती के अवसर पर परंपरा के अनुसार पंडितों ने ही भगवान हनुमान का पूजन अर्चन किया और भव्य आरती भी की. लेकिन हनुमान जयंती पर पहुंचने वाले भक्त इस बार मंदिरों में नजर नहीं आए. जिले के सभी मंदिर वैसे तो बंद रहे लेकिन मंदिर के अंदर पुजारियों ने हनुमान जयंती पर्व पर भगवान का पूजा अर्चन की.

devotees
हनुमान जयंती

By

Published : Apr 8, 2020, 3:52 PM IST

दमोह।हनुमान जयंती के अवसर पर परंपरा के अनुसार पंडितों ने ही भगवान हनुमान का पूजा पाठ और भव्य आरती की. लेकिन हनुमान जयंती के अवसर पर पहुंचने वाले भक्त इस बार मंदिरों में नजर नहीं आए. जिले के सभी मंदिर वैसे तो बंद रहे लेकिन मंदिर के अंदर पुजारियों ने हनुमान जयंती पर्व पर भगवान की आराधना की.

हनुमान जयंती पर मंदिर में नहीं पहुंचे भक्त

लॉकडाउन का पालन करने के लिए जहां पहले से ही सभी मंदिर बंद हैं. वहीं हनुमान जयंती पर भी मंदिर बंद रहे. नवरात्रि, रामनवमी, महावीर जयंती जैसे अवसरों के साथ ही भगवान हनुमान जयंती पर भी मंदिर नहीं खुले. भक्तों ने अपने घरों से ही भगवान हनुमान का स्मरण कर उनका पूजन अर्चन किया. मंदिरों में पंडितों ने भगवान हनुमान की पूजा की.

प्रशासन के निर्देश और कोरोना संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए ये प्रक्रिया की गई. वहीं मंदिरों में भगवान संकट मोचन हनुमान से कोरोना संकट से विश्व के लोगों को बचाने के लिए प्रार्थना भी की गई. इसके कुछ ही देर में पूजा-पाठ के बाद, एक बार फिर मंदिर के पट बंद कर दिए गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details