मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

देवेंद्र चौरसिया हत्याकांड का मास्टरमाइंड गिरफ्तार, अब तक कुल 8 आरोपी पहुंच चुके हैं सलाखों के पीछे

कांग्रेस नेता देवेंद्र चौरसिया हत्याकांड मामले में पुलिस ने मर्डर के मास्टरमाइंड को गिरफ्तार किया है. इसी के साथ पुलिस ने अब तक 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

devendra chourasia murder

By

Published : Mar 27, 2019, 9:51 PM IST

दमोह| कांग्रेस नेता देवेंद्र चौरसिया हत्याकांड मामले में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. सागर रेंज के आईजी सतीश चंद्र सक्सेना ने जानकारी देते हुए बताया कि इस हत्याकांड के मास्टरमाइंड गोलू सिंह परिहार के साथ एक आरोपी बलबीर सिंह ठाकुर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दोनों को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है.

devendra chourasia murder

दरअसल इस हत्याकांड में 7 प्रमुख आरोपियों के साथ अन्य 19 आरोपी बनाए गए थे. जिनमें से पुलिस ने पहले चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था. वहीं एक आरोपी को झांसी में गिरफ्तार किया गया. जिसने हत्याकांड में शामिल आरोपियों की सहायता की थी. इस मामले का एक प्रमुख आरोपी दबंग विधायक रामबाई सिंह का देवर चंदू सिंह कोर्ट में मंगलवार को पेश हो गया. इसके बाद पुलिस ने अब दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि आरोपियों से पूछताछ जारी है. शीघ्र ही सभी आरोपी सलाखों के पीछे होंगे.

बता दें अब तक इस हत्याकांड के 8 आरोपी पुलिस की गिरफ्तमें आ चुके हैं. इस मामले में कुल 26 आरोपी बनाए गए थे. इनमें से कुछ को जेल भेजा जा चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details