दमोह।सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद हटा के बहुचर्चित देवेंद्र चौरसिया हत्याकांड मामले में अब सुनवाई तेजी से हो सकेगी. अपर सत्र न्यायाधीश हटा ने हत्याकांड के मुख्य आरोपी और विधायक रामबाई परिहार के पति गोविंद सिंह की कार्यवाही अलग से कराने का आदेश पारित किए है. इस हफ्ते हुई सुनवाई में न्यायाधीश के समक्ष नगर पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी, गोविंद सिंह के गिरफ्तारी वारंट अदम तामील रिपोर्ट सहित पेश हुए.
- गोविंद सिंह की अलग से होगी कार्यवाही
बार-बार गिरफ्तारी वारंट जारी होने के बाद भी अभियुक्त गोविंद सिंह के न्यायालय में पेश न होने पर न्यायालय ने सख्त रुख अपनाया है. न्यायालय ने लिखा है कि गोविंद सिंह के विरुद्ध धारा 82, 83 दंड प्रक्रिया संहिता के अंतर्गत कार्रवाई के लिए धारा 317 (2) के तहत अलग से कार्यवाही की जाए. उच्चतम न्यायालय ने प्रकरण के शीघ्र निराकरण के आदेश दिया है.