मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

देवेंद्र चौरसिया हत्याकांडः विधायक पति को हथकड़ी सहित कोर्ट में पेश करने का आदेश

बहुचर्चित देवेंद्र चौरसिया हत्याकांड मामले में विधायक रामबाई परिहार की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. न्यायालय ने विधायक के पति गोविंद सिंह को हथकड़ी सहित पेश करने के निर्देश पुलिस को दिए हैं.

Devendra Chaurasia murder case
देवेंद्र चौरसिया हत्याकांड

By

Published : Mar 11, 2021, 3:41 PM IST

दमोह।सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद हटा के बहुचर्चित देवेंद्र चौरसिया हत्याकांड मामले में अब सुनवाई तेजी से हो सकेगी. अपर सत्र न्यायाधीश हटा ने हत्याकांड के मुख्य आरोपी और विधायक रामबाई परिहार के पति गोविंद सिंह की कार्यवाही अलग से कराने का आदेश पारित किए है. इस हफ्ते हुई सुनवाई में न्यायाधीश के समक्ष नगर पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी, गोविंद सिंह के गिरफ्तारी वारंट अदम तामील रिपोर्ट सहित पेश हुए.

  • गोविंद सिंह की अलग से होगी कार्यवाही

बार-बार गिरफ्तारी वारंट जारी होने के बाद भी अभियुक्त गोविंद सिंह के न्यायालय में पेश न होने पर न्यायालय ने सख्त रुख अपनाया है. न्यायालय ने लिखा है कि गोविंद सिंह के विरुद्ध धारा 82, 83 दंड प्रक्रिया संहिता के अंतर्गत कार्रवाई के लिए धारा 317 (2) के तहत अलग से कार्यवाही की जाए. उच्चतम न्यायालय ने प्रकरण के शीघ्र निराकरण के आदेश दिया है.

देवेंद्र चौरसिया हत्याकांड : विधायक रामबाई के पति के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी

  • हथकड़ी सहित किया जाए पेश

आदेश में न्यायालय ने कहा कि अभियुक्त के आपराधिक रिकॉर्ड को देखते हुए उसे न्यायालय में हथकड़ी सहित पुलिस अभिरक्षा में साक्ष्य के दौरान पेश किया जाए. उसके बाद सभी सुनवाई होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details