गौरैया नदी पार करते वक्त बाइक सहित बहे डिप्टी रेंजर, दो दिन बाद मिली लाश - mp news
शुक्रवार को तेजगढ़ की उफनती गौरैया नदी में बहे डिप्टी रेंजर का शव दो दिन बाद बरामद किया गया है. डिप्टी रेंजर गौरैया नदी का पुल पार करते समय बाइक फिसलने से नदी में बह गए थे. जिसके बाद से ही सर्च ऑपरेशन जारी था.
डिप्टी रेंजर की दो दिन बाद मिली लाश
दमोह। जिले में जारी भीषण बारिश से नदी-नाले विकराल रूप ले चुके हैं. शुक्रवार को तेजगढ़ की उफनती गौरैया नदी में बहे डिप्टी रेंजर का शव दो दिन बाद बरामद किया गया है. डिप्टी रेंजर जान जोखिम में डालकर अपनी बाइक से गौरैया नदी का पुल पर कर रहे थे, इसी दौरान बाइक फिसलने से नदी में बह गए थे. जिसके बाद से ही सर्च ऑपरेशन जारी था.