दमोह।दमोह जिले के पटेरा तहसील मुख्यालय में बुधवार अजीब मामला सामने आया. एक बाइक सवार बस की टक्कर से घायल हो गया. इससे गुस्साए ग्रामीणों ने कुंडलपुर पटेरा मार्ग पर जाम लगा दिया. दरअसल फरवरी में जैन तीर्थ क्षेत्र कुंडलपुर में गजरथ महोत्सव हुआ था. जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कुंडलपुर और बांदकपुर को पवित्र नगरी घोषित करते हुए उसके 4 किलोमीटर की परिधि एरिया में शराब के क्रय विक्रय पर रोक लगाने तथा उस क्षेत्र में आने वाली शराब दुकानों को हटाने की घोषणा की थी. घोषणा के 3 माह बाद भी प्रशासन ने शराब की दुकाने नहीं हटाई.
बाइक में टक्कर से बिगड़ा मामला :पटेरा में जिस जगह यह सड़क हादसा हुआ उसमें एक व्यक्ति बस की टक्कर लगने से घायल हो गया और घटनास्थल अंग्रेजी शराब दुकान के ठीक सामने है. घायल युवक को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. घटना से गुस्साई महिलाओं ने ग्रामीणों के साथ सड़क पर चिलचिलाती धूप में चक्का जाम लगा दिया. घटना की जानकारी मिलने पर पटेरा पुलिस पहुंची तथा समझाइश देकर महिलाओं को चक्का जाम खोलने के लिए कहा, लेकिन महिलाएं नहीं मानी. इसके बाद पटेरा तहसीलदार विकास अग्रवाल भी पहुंचे और उन्होंने भी चक्का जाम हटाने का अनुरोध किया. लेकिन लेकिन महिलाएं इस मांग पर अड़ गई कि उन्हें लिखित आश्वासन दिया जाए कि कितने दिन में शराब दुकान हटा दी जाएगी.