दमोह। जिले के जबलपुर मुख्य सड़क मार्ग पर जबेरा सिग्रामपुर के बीच सतघाटियों के पास एक महिला को दो लोगों ने लाठियों से पीट पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया, जिसके बाद गंभीर रूप से घायल महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया और बाद में उसे मेडिकल कॉलेज जबलपुर रेफर किया गया जहां उसकी हालत अभी नाजुक बनी हुई है.
चौकीदार पति की मजदूरी लेने गई पत्नी पर जानलेवा हमला, इलाज जारी - Fatal attack
दमोह में चौकीदार पति की मजदूरी लेने गई पत्नी पर बीट गार्ड की पत्नी और बेटे ने हमला कर दिया, जिसमें महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है.
जानकारी के अनुसार जबेरा थाने के अंतर्गत ग्राम डेरा विजयसागर निवासी हल्लन गौंड की पत्नी माया रानी अपने पति की मजदूरी लेने के लिए शनिवार को 11 बजे सिग्रामपुर रेंज कार्यालय के बीटगार्ड सुरेन्द अहिरवार के पास गई थी. जहां बीटगार्ड की पत्नी बबीता ने और उसके बेटे दीपेश ने मामूली बात पर माया रानी पर अचानक हमलाकर मारपीट कर दी और उसे मरा समझकर जंगल में ही छोड़कर भाग गये.
वहीं इस घटना की सूचना राहगीरों ने सिग्रामपुर पुलिस चौकी को दी, जिसके बाद पुलिस ने घटनास्थल में पहुंचकर पीड़ित माया रानी को समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जबेरा में भर्ती कराया जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.सिग्रामपुर पुलिस ने पीड़िता के पति की रिपोर्ट पर आरोपी बीट गार्ड सुरेंद्र अहिरवार की पत्नी बबिता और उसके बेटे दीपेश पर विभिन्न आपराधिक धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.