मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पथरिया के सतपारा में खेत में मिला युवक का शव, धारदार हथियार से हुई हत्या - दमोह न्यूज

पथरिया के सतपारा में एक युवक का शव खेत में मिला. मामले में धारदार हथियार से हत्या की बात सामने आई है. जानिए पूरा मामला...

Dead body
युवक का शव

By

Published : Oct 31, 2020, 6:03 AM IST

दमोह। पथरिया जनपद के ग्राम सतपारा मौजा के खेत में एक युवक की कुल्हाड़ी मारकर बीती रात हत्या कर दी गई. जानकारी के अनुसार मामला गुरुवार की रात का बताया जा रहा है. जब शुक्रवार की सुबह हरीराम पिता पर्वत साहू उम्र 45 साल का शव खेत में पड़ा मिला.

जानकारी तब लगी जब मृतक की पुत्री रूबी साहू खेत पर अपने पिता को खाना देने गई तो उन्हें मृत देखकर अपने परिजनों को सूचना दी. इसके बाद पुलिस को सूचना मिली. तब मौके पर थाना प्रभारी आर पी कुश्माकर ने अपनी टीम के साथ पहुंचकर घटना की जानकारी ली, मर्ग कायम कर मामले की जांच की जा रही है.

मृतक के भाई प्यारेलाल साहू ने बताया कि नवमी से घर नहीं आया था खेत पर ही रहता था. बेटी रुबी साहू बुधवार की सुबह भी खाना देेने आई थी, लेकिन पििता के नहीं मिलने पर वह खाना रखकर चली गई थी और जब आज वह खाना लेकर आई तो उसने अपने पिता हरीराम की लाश देखकर हम लोगों को सूूचना दी और आज सुबह जानकारी लगते ही हमने पुलिस को सूचना दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details