दमोह। नोहटा थाना के गांव खमारिया (विजोरा) में बुधवार की रात को 32 साल युवक महेंद्र पिता लाखन सिंह लोधी निवासी खमारिया ने सूने घर के बेडरूम में फांसी लगाकर आत्महत्या का मामला सामने आया है. मामले की सूचना नोहटा पुलिस को गुरवार को परिजनों ने दी, जिसके बाद नोहटा पुलिस ने शव को फांसी के फंदे से उतारा और पंचनामे की कार्रवाई के बाद शुक्रवार सुबह 10 बजे पोस्टमार्टम के लिए जबेरा सीएचसी के शव ग्रह भेज दिया. वहीं स्वीपर की अनुपस्थिति के कारण शाम 4 बजे के बाद पीएम हो पाया.
मृतक बुधवार को रात लहुलुहान अवस्था में लौटा घर
दरअसल मृतक महेंद्र की पत्नी मायके गई हुई थी, महेंद्र अपने घर पर अकेला था. वहीं जब इस मामले में लोगों से चर्चा की गई तो उन्होंने बताया कि, महेंद्र किसी ढाबे पर अपने साथियों के साथ पार्टी कर रहा था. और लहुलुहान होके घर लौटा था जिसकी सूचना मृतक के चाचा इमरत को फोन पर किसी व्यक्ति ने दी थी. बावजूद इसके हैरानी की बात यह है कि, भतीजे के लहूलुहान हालत में घर पर लौटने की फोन आने के वाद भी बुधवार की रात में चाचा ने महेंद्र की इस हालत पर कोई ध्यान नहीं दिया और गुरुवार को पूरे दिन तक महेंद्र की किसी ने कोई सूचना नही ली.