मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दमोहः जिला अस्पताल में मानवता शर्मसार, मौत के बाद घंटों जमीन पर पड़ा रहा युवक का शव - मानवता

दमोह जिला अस्पताल से मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. जहां एक युवक की मौत हो जाने पर घंटों उसका शव जमीन पर ही पड़ा रहा. बाद में काफी देर बाद अस्पताल के कर्मचारियों ने उसे स्ट्रेचर पर रखकर शवगृह में रखवाया.

दमोह जिला अस्पताल

By

Published : Mar 26, 2019, 7:07 AM IST

दमोह। शहर की जिला अस्पताल से मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. जहां एक युवक की मौत हो जाने पर घंटों उसका शव जमीन पर ही पड़ा रहा. बाद में काफी देर बाद अस्पताल के कर्मचारियों ने उसे स्ट्रेचर पर रखकर शवगृह में रखवाया. वहीं पुलिस इस पूरे मामले में जांच की बात कह रही है.

जिला अस्पताल में एक युवक का शव सर्जिकल वार्ड के सामने वाली गली में पड़ा था. जिसकी जानकारी न तो ठीक से अस्पताल प्रबंधन की थी और न ही पुलिस को. पुलिस को इस मामले में केवल इतनी जानकारी थी कि इस युवक को डायल हंड्रेड की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था. मृतक युवक के शरीर पर चोट के काफी निशान थे. जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि शायद उसके साथ मारपीट की गई हो. अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

युवक की मौत हो जाने के करीब एक घंटे बाद तक उसका शव अस्पताल की गैलरी में ही पड़ा रहा. वहीं मीडिया की मौजूदगी देखकर अस्पताल के कर्मचारियों ने शव को शव गृह में रखवाया. इलाज कराए जाने के दौरान उसका नाम संतोष लिखा गया था, लेकिन अब तक युवक की शिनाख्त नहीं हो सकी है. रंगपंचमी होने के चलते अस्पताल में स्टाफ की कमी और अधिकारियों की गैर मौजूदगी के कारण इस मामले में कोई भी कुछ भी कहने से बचता नजर आया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details