मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दमोह के पहले कोरोना पॉजिटिव मरीज का वीडियो वायरल, स्वास्थ्य अमले पर उठाए सवाल - दमोह जिला अस्पताल

दमोह में पहले कोरोना मरीज ने अपना वीडियो वायरल करते हुए प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं.

Corona positive patient viral his own video  in Damoh
मरीज का वीडियो वायरल

By

Published : May 17, 2020, 12:14 AM IST

दमोह। जिले में लंबे समय के बाद ग्रीन जोन से ऑरेंज जोन में पहुंचे दमोह जिले का पहला कोरोना पॉजिटिव मरीज जो मुंबई से अपने गांव दमोह जिले में आया था. उसके द्वारा शनिवार को एक वीडियो बनाकर वायरल किया गया. वहीं यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर देखा जा रहा है. इस वीडियो में कोरोना पॉजिटिव मरीज स्वास्थ्य अमले की कार्यप्रणाली पर सवाल भी खड़े कर रहा है. वही वीडियो वायरल होने के बाद महकमे में हड़कंप के हालात हैं.

दमोह के पहले कोरोना पॉजिटिव मरीज का वीडियो वायरल
दमोह जिले के सर्रा गांव में सबसे पहला कोविड-19 मरीज सामने आया. यहां पर मरीज सामने आने के बाद तत्काल ही उसे क्वॉरेंटाइन सेंटर से दमोह जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया. यहां पर भर्ती कोरोना पॉजिटिव मरीज ने अपने मोबाइल से एक वीडियो बनाकर वायरल किया है. इस वीडियो में उसने मुंबई से सबसे पहले गढ़ाकोटा आने की बात कही है. जहां पर मामा जी के साथ वह अपने गांव सर्रा पहुंचा. अपनी सफाई में वह कह रहा है कि किसी ने भी उसकी जांच नहीं की. वहीं उसने खुद ही गांव के बाहर क्वॉरेंटाइन सेंटर में एक रात बिताई. इसके बाद उसकी जांच कर सैंपल लिया गया. वही उसे कोरोना नेगेटिव बताए जाने पर उसे घर भेज दिया गया.

घर पर ही उसे फोन आया जहां उसके पॉजिटिव रहने की बात स्वास्थ्य अमले द्वारा बताई गई. जिसके बाद उसे अपने करीबियों से दूर रहने की समझाइश दी गई. वही मरीज को फिर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस मरीज ने स्वास्थ्य अमले पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं. वीडियो वायरल होने के बाद स्वास्थ्य अमले में हड़कंप है. तो अभी अमले के साथ जिला प्रशासन का कोई भी बयान सामने नहीं आया. दमोह के जिला अस्पताल में बने आइसोलेशन वार्ड में अभी कोरोना पॉजिटिव एक ही मरीज भर्ती है. ऐसे में इस भर्ती मरीज के द्वारा अपने मोबाइल से वीडियो बनाकर वायरल किया गया और स्वास्थ्य अमले की जांच पड़ताल पर सवाल भी खड़े किए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details