मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दमोह में तीन दलितों की हत्या का मामला, कमलनाथ ने उठाए कानून व्यवस्था पर सवाल, जांच के लिए पदाधिकारी को भेजा

दमोह जिले के देवरान में हुए हत्याकांड के मामले में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने घटना की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है. कमलनाथ ने प्रदेश कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के अध्यक्ष प्रदीप अहिरवार को मौके पर जाकर वस्तुस्थिति से अवगत कराने और पीड़ित परिवार से मिलने के निर्देश दिए हैं. (Damoh triple murder)

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Oct 25, 2022, 5:24 PM IST

भोपाल।दमोह जिले के देवरान में हुई गोलीबारी में तीन दलित की हत्या के मामले में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रदेश सरकार पर निशाना है. उन्होंने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा किया है. कमलनाथ ने प्रदेश कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के अध्यक्ष प्रदीप अहिरवार को मौके पर जाकर वस्तुस्थिति से अवगत कराने और पीड़ित परिवार से मिलने के निर्देश दिए हैं.

प्रदेश की कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल:पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ कमलनाथ ने दमोह जिले के देवरान में हुई घटना पर ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा है कि "गोलीबारी में एक दलित परिवार के तीन लोगों की हत्या कर दी गई, जबकि दो लोगों के घायल होने की घटना बेहद दुखद है. मैं सरकार से इस नृशंस घटना की उच्च स्तरीय जांच की मांग करता हूं". उन्होंने सरकार से मांग की है कि सरकारी पीड़ित परिवार की हरसंभव मदद करे और पीड़ित परिवार के बाकी सदस्यों को पूरी सुरक्षा प्रदान करे. उन्होंने घटना को लेकर प्रदेश की कानून व्यवस्था की स्थिति पर सवाल खड़े किए हैं.

Damoh Triple murder : BSP MLA रामबाई के गांव में एक ही परिवार के 3 लोगों की गोली मारकर हत्या

जांच रिपोर्ट देने के निर्देश:कमलनाथ ने घटना को लेकर मध्य प्रदेश कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के अध्यक्ष प्रदीप अहिरवार को मौके पर जाकर पूरी वस्तुस्थिति से अवगत कराने और पीड़ित परिवार से मिलने और घटना की पूरी रिपोर्ट कांग्रेस कमेटी को देने के निर्देश दिए हैं. बताया जाता है कि दमोह जिले के देवरान की छेड़छाड़ की घटना को लेकर हुई. इसको लेकर पहले जगदीश पटेल और घमंडी अहिरवार परिवार के लोगों के बीच गाली गलौच से शुरू हुई. इसके बाद दोनों परिवार में विवाद इतना बढ़ा कि जगदीश पटेल के परिवार के लोगों ने दलित परिवार पर हमला कर दिया और तीन लोगों को गोली मार दी. (Damoh triple murder) (Kamal Nath raised question of law and order)

ABOUT THE AUTHOR

...view details