दमोह।दमोह में आवारा सांड ने एक की जान ले ली. सिटी कोतवाली थाना में आइसक्रीम लेने गए तीन स्कूटी सवार बच्चों की आवारा सांड से भिड़ंत हो गई. इस घटना में चार साल के एक मासूम की दर्दनाक मौत हो गई. जबकि 17 वर्षीय नाबालिग को नाजुक हालत में जबलपुर रेफर किया गया है. घटना के संबंध में पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला विवेचना में लिया है. (Terror of stray animals in Damoh)
सांड से टकराकर चार साल के बच्चे की मौत आइसक्रीम लेकर घर लौट रहे थे तीनों: घटना सिटी कोतवाली थाना के पीडब्ल्यूडी ऑफिस के पास की है. पलंदी चौराहा निवासी 4 वर्षीय सीनू शर्मा, 17 वर्षीय राम शर्मा एवं एक अन्य बच्चा जबलपुर नाका स्थित आइसक्रीम पार्लर से आइसक्रीम लेकर जब अपने घर वापस आ रहा थे, उसी दौरान पीडब्ल्यूडी ऑफिस के सामने एक आवारा सांड उनकी स्कूटी से टकरा गया. घटना में 4 वर्षीय मासूम सीनू शर्मा की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई, तो वहीं राम शर्मा और एक अन्य किशोर घायल हो गए.
मासूम के फेफड़ों में भर गया था खून: ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर सुनील जैन ने बताया कि 3 बच्चों को अस्पताल लाया गया था. इसमें से एक 4 वर्षीय बच्चे के गले एवं फेफड़ों में खून भर गया था. उसे कृत्रिम सांस देकर बचाने की कोशिश की गई लेकिन बचाया नहीं जा सका. जबकि, 17 वर्षीय नाबालिग को गंभीर घायल होने की कारण प्राथमिक उपचार के बाद जबलपुर रेफर कर दिया गया. तीसरे बच्चे को मामूली चोटें आने पर उसको उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई.
आवारा पशु बने जान के दुश्मन:दमोह में सड़कों पर आवारा पशुओं का आतंक बढ़ता ही जा रहा है. नगर पालिका क्षेत्र में आवारा पशुओं खासकर सांड हमेशा ही मुख्य मार्गों एवं चौराहों पर एक दूसरे से जोर आजमाइश करते हुए देखें जा सकते हैं. जिससे आम जनता उनके आतंका का शिकार बनती है. आवारा पशुओं को काबू में करने की दमोह नगर पालिका द्वारा किसी भी तरह से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. नगर पालिका के पास आवारा पशुओं को पकड़ने के लिए वाहन तो उपलब्ध है, लेकिन ना तो उनका रेस्क्यू किया जाता और न ही उचित व्यवस्था. नगर पालिका की इस लापरवाही का खामियाजा कई बार जनता को अपनी जान देकर चुकाना पड़ता है.
(Three children collided with bull in Damoh) (Child dies after colliding with bull in damoh)