मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Damoh Sunar River Dam 1 करोड़ की लागत से बना डैम फूटा, किसानों की हजारों एकड़ फसल बर्बाद, घर भी बहे - Damoh dam burst

पथरिया नगर की जीवन रेखा कहा जाने वाला डैम अत्यधिक बारिश के कारण बह गया. इस डैम से पथरिया नगर की आबादी के लिए जल आपूर्ति की जाती थी. डैम फूटने से किसानों का जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. इनके खेत की मिट्टियां भी बह गई और घर पानी से डूब गए हैं.Damoh Sunar River Dam,Sunar River Dam collapsed

Damoh Sunar River Dam
दमोह सुनार नदी का डैम बहा

By

Published : Aug 17, 2022, 4:00 PM IST

Updated : Aug 17, 2022, 5:39 PM IST

दमोह। पथरिया नगर में जलापूर्ति करने वाले डैम का एक हिस्सा नदी के तेज बहाव में बह गया बह गया. यह डैम सुनार नदी पर एक करोड़ की लागत से बनाया गया था. पानी के बहाव में किसानों के खेत की मिट्टी और उनके घर भी बह गए. नगर पंचायत पथरिया के लोगों को पीने के पानी की सप्लाई के लिए इस डैम का निर्माण 2014 में किया गया था. महज 8 साल में ही यह डैम पानी के तेज बहाव में बह गया. मौके पर नगर पंचायत के कर्मचारी पहुंचकर पानी रोकने के प्रयास में जुटे हैं. Damoh Sunar River Dam,Sunar River Dam collapsed

दमोह सुनार नदी का डैम बहा

डैम फूटने से काफी नुकसान:पानी का बहाव इतना तेज है कि, किसानों के खेत की मिट्टी भी कटकर बह गई. इतना ही नहीं खेत में बने दो किसानों के घरों में भी पानी भर गया. किसानों के मुताबिक डैम पहले से जर्जर था. नगर पंचायत के अधिकारियों को इसकी शिकायत भी की गई थी. लेकिन अधिकारियों ने नहीं सुनी. किसानों का कहना है कि, डैम के फूटने से काफी नुकसान हुआ है. ग्रामीणों की माने तो सुनार नदी उफान पर है. बड़े डैम के गेट खोल दिए गए हैं, इसलिए पानी का बहाव और तेज हो गया है. इन किसानों के खेत का काफी हिस्सा डूब गया है. मिट्टी बहने की संभावना लगातार बढ़ती जा रही है.

Dhar Dam Leakage कारम डैम से तबाही का खतरा बरकरार, CM शिवराज की चेतावनी, अभी गांव न लौटें लोग

अधिकारी और कर्मचारी मौके पर: इस डैम से पथरिया नगर में जल आपूर्ति की जा रही थी. अब डैम फूटने के बाद जल सप्लाई का संकट खड़ा हो गया है. बहुजन समाज पार्टी के मीडिया प्रभारी कबीस सिंघई के मुताबिक यह डैम पथरिया की जीवन रेखा था, लेकिन भारी बारिश नहीं झेल पाया और चंद सालों में 1 करोड़ की लागत वाला डैम फूट गया. खबर मिलने के बाद अब नगर पंचायत के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंच रहे हैं.Damoh Sunar River Dam,Sunar River Dam collapsed

Last Updated : Aug 17, 2022, 5:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details