दमोह। पथरिया नगर में जलापूर्ति करने वाले डैम का एक हिस्सा नदी के तेज बहाव में बह गया बह गया. यह डैम सुनार नदी पर एक करोड़ की लागत से बनाया गया था. पानी के बहाव में किसानों के खेत की मिट्टी और उनके घर भी बह गए. नगर पंचायत पथरिया के लोगों को पीने के पानी की सप्लाई के लिए इस डैम का निर्माण 2014 में किया गया था. महज 8 साल में ही यह डैम पानी के तेज बहाव में बह गया. मौके पर नगर पंचायत के कर्मचारी पहुंचकर पानी रोकने के प्रयास में जुटे हैं. Damoh Sunar River Dam,Sunar River Dam collapsed
डैम फूटने से काफी नुकसान:पानी का बहाव इतना तेज है कि, किसानों के खेत की मिट्टी भी कटकर बह गई. इतना ही नहीं खेत में बने दो किसानों के घरों में भी पानी भर गया. किसानों के मुताबिक डैम पहले से जर्जर था. नगर पंचायत के अधिकारियों को इसकी शिकायत भी की गई थी. लेकिन अधिकारियों ने नहीं सुनी. किसानों का कहना है कि, डैम के फूटने से काफी नुकसान हुआ है. ग्रामीणों की माने तो सुनार नदी उफान पर है. बड़े डैम के गेट खोल दिए गए हैं, इसलिए पानी का बहाव और तेज हो गया है. इन किसानों के खेत का काफी हिस्सा डूब गया है. मिट्टी बहने की संभावना लगातार बढ़ती जा रही है.