दमोह।सरहद पर रहकर देश की सुरक्षा कर रहा दमोह जिले का जवान शहीद हो गया. जवान आकिल खान की अमरनाथ यात्रा में सेवा कार्य में ड्यूटी लगी थी. ड्यूटी के दौरान ही उन्हें करंट लगा था. उनकी मौत से सारा शहर गमगीन हो गया है. 24 मई मंगलवार को जम्मू कश्मीर से आकिल खान का पार्थिव देह दमोह सुबह फुटेरा वार्ड में पहुंचेगा. जहां कब्रिस्तान में सुपुर्दे खाक किया जाएगा. शहीद जवान अपने पीछे पत्नी और दो बच्चों को छोड़ गए हैं.
पंजाब के पठानकोट में थी पोस्टिंग: दमोह के फुटेरा फुटेरा वार्ड-5 के मलयाना में रहने वाले अख्तर नकीज और अलीम इंजीनियर के भतीजे आकिल अपने तीन भाइयों में सबसे छोटे थे. बीएसएफ के जवान की पोस्टिंग पंजाब के पठानकोट में थी. उनकी शहादत की खबर जैसे ही दमोह उनके घर पहुंची तो घर में मातम छा गया.
14 साल की देश की सेवा: बचपन से सेना में जाने का सपना संजोए आकिल खान 14 साल पहले बीएसएफ में 19 फरवरी 2008 में ज्वॉइन हुए थे. आकिल देशभक्ति के जज्बे के साथ अपनी मां शकीला बेगम से विदा लेकर गए थे. उनके परिवार में पत्नी शाजिया, 8 साल की बेटी, 3 साल का बेटा, मां, दो भाई और एक बहन है.