दमोह। इन दिनों दमोह में बारिश हो रही है. इस दौरान एक स्कूल में कुछ पिलर भरभरा कर गिर गये, जिससे हड़कंप की स्थिति बन गई. कोई बच्चा और शिक्षक घायल नहीं हुआ. यह घटना जबेरा ब्लॉक के गांव कुसमी मानगढ़ के प्राथमिक स्कूल की है. बताया जा रहा है कि यहां पर जब सुबह की पाली में बच्चे कक्षा के अंदर पढ़ाई कर रहे थे. उसी दौरान स्कूल भवन की दालान में छाया के लिए बनाए गए शेड के 3 पिलर एक के बाद एक भरभरा कर गिर पड़े. पिलर गिरने की आवाज सुनकर बच्चे सहम गए. तुरंत शिक्षकों ने बच्चों को कक्षाओं से बाहर निकाला.
कुछ देर बात बच्चों को वापस कक्षाओं में बैठाया गया. स्कूल के स्टॉफ ने पास में पड़ी हुई ईट और मलबे को साफ किया. मामले की सूचना तुरंत ही डीपीसी को दी गई. बता दें कि समय-समय पर स्कूल भवनों की मरम्मत के लिए राशि जारी की जाती है, लेकिन उस राशि से किस तरह घटिया निर्माण कार्य किया जाता है, इसकी बानगी कुसमी मानगढ़ में देखने को मिली है. गनीमत रही कि स्कूल भवन की दीवार नहीं गिरी. नहीं तो कोई बड़ी अनहोनी हो सकती थी. साथ ही जिस समय यह हादसा हुआ बच्चे और शिक्षक कक्षा के बाहर नहीं थे, अन्यथा वह उसकी चपेट में आ सकते थे. इस घटना के बाद स्कूल प्रबंधन में आनन-फानन में पिलर खड़े करवा दिए.
यह भी खबरें यहां पढ़ें |