दमोह।जिले में मंगलवार की सुबह एक भीषण हादसा हो गया. ये हादसा दमोह जबलपुर स्टेट हाइवे पर हुआ, इस हादसे में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 2 दर्जन से अधिक यात्री घायल हुए हैं. इनमें से 3 यात्री बुरी तरह बस फंस गए, जिन्हें रेस्क्यू किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि बरकोटी बस कंपनी की एक बस इंदौर से बाया सागर, दमोह होते हुए जबलपुर की ओर जा रही थी. बस में 60 से अधिक यात्री सवार थे. तभी सामने से आ रहे एक कंटेनर जो की जबलपुर की ओर से आ रहा था, तेंदूखेड़ा क्षेत्र के झलौन के निकट बस और कंटेनर में भिड़ंत हुई.
पूरी तरह क्षतिग्रस्त हुई बसः जानकारी के अनुसार दोनों वाहनों की रफ्तार इतनी अधिक थी कि इस भीषण भिड़ंत में बस पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. बस में सवार 2 लोगों की मौत हो गई और 2 दर्जन से अधिक यात्री चोट लगने के कारण वे बुरी तरह घायल हो गए. आसपास के ग्रामीणों ने जैसे ही घायलों की चीख-पुकार सुनी वे बस की तरफ भागे और तुरंत ही पुलिस को मामले की सूचना दी. घटना स्थल पर पहुंचते ही पुलिस ने राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया और घायल यात्रियों को बस से बाहर निकाला. वहीं, पुलिस ने गंभीर घायल यात्रियों को दमोह एवं जबलपुर रेफर किया गया, बाकी सभी लोगों को तेंदूखेड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा है.