Damoh Road Accident: ट्रक के चपेट में आई मासूम, पिता के सामने 5 वर्षीय बेटी की दर्दनाक मौत - दमोह सड़क हादसे में बालिका की मौत
दमोह में शनिवार को जबलपुर-दमोह रोड पर 5 साल की एक बच्ची पिता के सामने ही सड़क हादसे का शिकार हो गई. हादसे में बच्ची की मौत हो गई. ट्रक चालक फरार है. वहीं एक अन्य मामले में कुछ लोगों ने एक युवक की पिटाई कर दी. जिसके बाद युवक की मौत हो गई. पुलिस जांच में जुटी है.
दमोह सड़क हादसा
By
Published : Feb 25, 2023, 8:32 PM IST
दमोह। शनिवार को जबलपुर-दमोह स्टेट हाईवे पर नोहटा थाना क्षेत्र में एक हादसे ने एक मासूम की जान ले ली. नोहटा थाना क्षेत्र के झिन्ना तिराहे पर यह सड़क हादसा हुआ जिसमें 5 वर्षीय बच्ची की उसके पिता की आंखों के सामने ही मौत हो गई. जानकारी के अनुसार घानामैली जबेरानिवासीराघवेन्द्र लोधी अपनी बेटी के साथ सड़क के किनारे घर जाने के लिए वाहन का इंतजार कर रहा था इसी दौरान अचानक से बच्ची अपने पिता का हाथ छुड़ाकर रोड पर आ गई और सामने से आ रहे ट्रक के चपेट में आने से बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई.
चालक ने लगाई ब्रेक: बच्ची के अचानक रोड पर आने पर चालक ने ब्रेक लगाकर ट्रक रोकने की कोशिश भी की, लेकिन तब तक बच्ची को जोरदार टक्कर लग चुकी थी और वह सड़क पर गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गई. इसके बाद चालक ने ट्रक को पीछे किया तथा क्लीनर सहित चालक चालू ट्रक छोड़कर फरार हो गया. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि ट्रक दमोह से जबलपुर की ओर जा रहा था. हादसे के बाद से चालक फरार है पुलिस जांच में जुट गई है.
पुलिस की डायल 100 ने पहुंचाया अस्पताल: उसी रोड से आ जा रहे लोगों ने जब बच्ची को सड़क पर पड़ा देखा तो तुरंत ही 100 डायल को इसकी सूचना दी. तब 100 डायल ने बच्ची को तुरंत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. वहां डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. नोहटा थाना प्रभारी विकास चौहान ने बताया कि ट्रक को मौके से जब्त कर लिया गया है. नंबर के आधार पर ट्रक किसका है एवं उसे कौन चालक चला रहा था इसकी जांच की जा रही है. जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी.
पिटाई के बाद युवक की मौत: जबेरा थानांतर्गत सिंग्रामपुर चौकी के ग्राम पोंडी आमघाट में हत्या कांड सामने आया है. जहां गांव के ही कुछ लोगों ने एक युवक 23 वर्षिय अमर अहिरवार की पिटाई कर दी. जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसके बाद युवक जैसे तैसे अपने घर पहुंचा. तत्काल ही परिजनों ने घायल को प्राइवेट वाहन से किसी डॉक्टर के पास लेकर गए. इलाज के लिए जबलपुर ले जाते समय कटंगी के पास युवक की मौत हो गई. घटना की जानकारी लगते ही पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार सिंह ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है.