दमोह।घटेरा रेलवे स्टेशन (ghatera railway station) के पुल के पास ठेकेदार की बड़ी लापरवाही सामने आई है. यहां ब्लास्टिंग के दौरान रेलवे का 25000 वोल्ट का बिजली का तार टूट (power wire broken in damoh) गया. तार टूटने से करीब तीन घंटे रेलवे यातायात प्रभावित रहा. हालांकि इसमें किसी जान माल का नुकसान नहीं हुआ है.
तीसरी रेल लाइन का चल रहा था कार्य
बता दें कि व्यारमा नदी पर तीसरी रेल लाइन के पुल का निर्माण (damoh railway work construction) कार्य चल रहा है. इस दौरान ब्लास्टिंग से कटनी बीना रेल सेक्शन के घटेरा रेलवे स्टेशन का 25000 वोल्ट का बिजली का तार टूट गया. घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे. उन्होंने हादसे को लेकर उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिये.