मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दमोह में हादसा टलाः ब्लास्टिंग के दौरान रेलवे का 25000 वोल्ट का बिजली का तार टूटा, 3 घंटे प्रभावित हुआ रेलवे यातायात - घटेरा रेलवे स्टेशन

दमोह में रेलवे ठेकेदार की लापरवाही से 25000 वोल्ट का तार (power wire broken in damoh) टूट गया. सूचना रहते अधिकारियों को हादसे की जानकारी मिल गई. अन्यथा कोई बड़ा हादसा हो सकता था. इस मामले में शीर्ष अधिकारियों ने उच्च स्तरीय जांच की बात कही है.

Damoh railway incident
दमोह रेलवे हादसा

By

Published : Dec 11, 2021, 12:04 PM IST

दमोह।घटेरा रेलवे स्टेशन (ghatera railway station) के पुल के पास ठेकेदार की बड़ी लापरवाही सामने आई है. यहां ब्लास्टिंग के दौरान रेलवे का 25000 वोल्ट का बिजली का तार टूट (power wire broken in damoh) गया. तार टूटने से करीब तीन घंटे रेलवे यातायात प्रभावित रहा. हालांकि इसमें किसी जान माल का नुकसान नहीं हुआ है.

तीसरी रेल लाइन का चल रहा था कार्य
बता दें कि व्यारमा नदी पर तीसरी रेल लाइन के पुल का निर्माण (damoh railway work construction) कार्य चल रहा है. इस दौरान ब्लास्टिंग से कटनी बीना रेल सेक्शन के घटेरा रेलवे स्टेशन का 25000 वोल्ट का बिजली का तार टूट गया. घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे. उन्होंने हादसे को लेकर उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिये.

बच्चे पैदा न करें सिकलसेल पीड़ित कपल, करा लें गर्भपात! राज्यपाल की कोख सूनी करने वाली सलाह

बताया जा रहा है कि रेलवे के ठेकेदार ने बिना स्वीकृति रात में ब्लास्टिंग कराई थी, जिसके चलते तार टूट गया. तार टूटने से तीन घंटे के लिए रेलवे यातायात प्रभावित हुआ. इस दौरान किसी के जान माल के नुकसान होने की कोई सूचना नहीं है. गनीमत रही कि इस दौरान कोई भी गाड़ी पुल से नहीं गुजरी. अन्यथा कोई बड़ा हादसा हो सकता था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details