मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दमोह पुलिस ने लूट और चोरी का किया खुलासा, दो आरोपी यूपी से गिरफ्तार

दमोह पुलिस ने चोरी और लूट का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, इसमें से दो आरोपियों की गिरफ्तारी उत्तर प्रदेश से की गई है. सभी से पूछताछ जारी है.

Accused of robbery and theft arrested
लूट और चोरी के आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jul 10, 2021, 5:16 PM IST

दमोह।जिले में लूट और चोरी का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो शातिर अपराधियों को यूपी से गिरफ्तार किया है, वहीं दो अन्य आरोपियों की भी गिरफ्तार पुलिस ने की है. साथ ही इनके पास से पुलिस ने लाखों रुपए का सामान बरामद किया है, पुलिस अधीक्षक डीआर तेनीवार ने प्रेसवार्ता कर पूरे मामले का खुलासा किया है.

उत्तर प्रदेश के बनारस और आजमगढ़ से आरोपी गिरफ्तार

5 जुलाई 2021 को श्याम नगर स्थित एक निजी होटल से दो कर्मचारी एक मोबाइल, 1 लाख 32 हज़ार रुपए नगद और एक बाइक चोरी करके फरार हो गए थे, जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों की मोबाइल लोकेशन और वीडियो फुटेज के आधार पर उन्हें उत्तर प्रदेश के बनारस और आजमगढ़ से गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी आनंद सिंह उत्तर प्रदेश में आजमगढ़ जिले के टेकमा जिला का रहने वाला है. वहीं दूसरे आरोपी को एनामुलहक को बनारस से गिरफ्तार किया गया है, इनके कब्जे से पुलिस ने एक मोटरसाइकिल, एक मोबाइल और एक लाख रुपए की नकदी भी जब्त की है. दोनों ही आरोपी होटल में हाउसकीपिंग और कैश काउंटर कर्मचारी थे.

लूट की वारदात को अंजाम देने वाले तीन आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे

सुनसान रास्तों से लोगों को लूटने वाले तीन आरोपी भी पुलिस के हत्थे चढ़े हैं, एसपी श्रीतेनीवार ने बताया कि केरबना निवासी राम किशन दुबे के साथ केरबना और बटियागढ़ के बीच 3 अज्ञात लोगों ने मंगलसूत्र, मोबाइल और नकद राशि लूट ली थी, जिसके बाद पुलिस ने सागर पुलिस और साइबर सेल की सहयोग से स्थानीय सीतावली निवासी नफीस खान, पथरिया निवासी राजा बाबू आदिवासी और राजा खान को गिरफ्तार कर लिया है.

आरोपियों के कब्जे से तीन चाकू, एक मोबाइल एक मंगलसूत्र तथा घटना में प्रयुक्त बाइक सहित नकद राशि बरामद की है, आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि स्थानीय जबलपुर नाका के पीछे किशन तलैया क्षेत्र में कुछ दिन पहले एक महिला के साथ भी लूट की वारदात को आरोपियों ने अंजाम दिया था, जिसमें आरोपियों ने महिला की गले से चेन छीन ली थी.

सतना में वाहन चोर गिरोह का खुलासा, 9 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपियों पर पहले से ही लूट और चोरी के कई मामले दर्ज हैं, उनसे अन्य मामलों का खुलासा होने की उम्मीद है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details