मध्य प्रदेश

madhya pradesh

चोरी करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

By

Published : Jul 7, 2020, 2:09 PM IST

Updated : Jul 8, 2020, 2:56 PM IST

दमोह पुलिस ने चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से कोर्ट ने उन्हें जेल भेज दिया.

arrested three accused
तीन आरोपी गिरफ्तार

दमोह। कोतवाली पुलिस ने तीन चोरी का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. हालांकि दो और वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर हैं. एक आरोपी वारदात के बाद ही पुलिस हत्थे चढ़ गया था. पुलिस ने तीनों को कोर्ट में पेश किया है.

कोतवाली चौराहे पर बीजेपी कार्यालय के पास से नायब तहसीलदार और कौशल विकास केंद्र में हुई चोरी के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही इनके पास से एसी का कंप्रेसर सहित बीस हजार और दूसरी चोरी में तहसीलदार के घर से करीब दस हजार नकदी सहित अन्य सामग्री बरामद की है. वहीं एक अन्य चोरी के मामले में जटाशंकर मंदिर की दानपेटी तोड़कर चोरी कर रहे एक युवक को सूचना मिलने के बाद तत्काल ने मौके पर पहुंची पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था.

बारिश के मौसम में चोरी की घटनाओं में इजाफा होता है. वजह साफ है बारिश का मौसम चोरी के लिए मुफीद साबित होता है. ऐसे हालात में पुलिस के अलर्ट रहने की आवश्यकता है.

Last Updated : Jul 8, 2020, 2:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details