दमोह। पथरिया विधायक रामबाई ने ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा कर राम दरबार लगा डाला. दरअसल सरपंच सचिव की क्लास लगाकर उन्होंने स्पॉट पर ही हितग्राहियों के पैसे भी दिलवाए.अपने तेजतर्रार और दबंग स्वभाव के लिए परिचित विधायक रामबाई ने तहसील बटियागढ़ क्षेत्र के छोटी पथरिया, आलमपुर, खडेरी, लड़ाई बम्होरी सहित विभिन्न ग्रामों का भ्रमण किया. साथ ही उन्होंने एक पंचायत सचिव की शिकायत मिलने पर तुरंत ही उसे वहां से फोन लगाया और फोन पर ही उसकी क्लास लगा डाली.(Patharia MLA Rambai)
14 हजार बनता है तुम्हारा जुर्माना:कुछ महिलाओं ने यह शिकायत की थी कि, उन्हें वृद्धावस्था पेंशन नहीं मिल रही है. इसके बाद विधायक ने यहीं से पंचायत सचिव को फोन लगाया और उससे कहा कि 14 हजार रुपए तुम्हारा जुर्माना बनता है, जिसमें से तुम्हें 4 हजार रुपए की छूट दी जाती है, लेकिन इसी वक्त तुम्हें 10 हजार रुपए देना होंगे. जब पंचायत सचिव फोन पर हां या ना में जवाब नहीं दे सका तो उन्होंने उसकी क्लास लगा डाली.