दमोह।मध्य प्रदेश के दमोह के पथरिया में पार्षदों ने गजब कर दिया. हरिद्वार में मां गंगा की सौगंध खाकर उन्होंने भाजपा को वोट देने का निर्णय लिया है. ऐसे में अब कांग्रेस की सरकार खटाई में पड़ गई है. सामने आया वीडियो हरिद्वार में गंगा किनारे का है. जिसमें पार्षद गंगाजल हाथ में लेते हुए दिखाई दे रहे हैं. जहां उन्हें शपथ दिलवाते हुए यह कहलवाया जा रहा है कि भाजपा जिसे अध्यक्ष प्रत्याशी घोषित करेगा वह उसे ही वोट देंगे. अगर अपने वादे से मुकरे तो परिणाम गंगामैया जाने.
कांग्रेस की सरकार बनाने की उम्मीद टूटी:कहते हैं कि राजनीति में कुछ भी हो सकता है. अब तो राजनीति के लिए धर्म का इस्तेमाल भी होने लगा है. कसमें खाई और खिलाई जाने लगी हैं. राजनीति के इस गोरखधंधे में धर्म के इस्तेमाल का ताजा मामला दमोह के पथरिया नगर परिषद से निकल कर सामने आया है. पथरिया में 15 पार्षद हैं. जिसमें से कांग्रेस के पास सात, भाजपा के पास चार, बसपा के पास तीन और एक निर्दलीय है. नगर सरकार बनाने के लिए कुल 8 सदस्यों की आवश्यकता है. कांग्रेस को विश्वास था कि वह अपनी सरकार बना लेगी. लेकिन भाजपा और बसपा ने पानी फेर दिया है.
यह बीजेपी की स्थिति है-कांग्रेस: गंगाजल लेकर शपथ लेने का वीडियो सीहोर से भी सामने आया है. जहां भाजपा नेता हाथ में गंगाजल लेकर शपथ लेते दिख रहे हैं. इस पर कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने वीडियो ट्वीट कर लिखा है कि यह बीजेपी की स्थिति है, जिसमें उन्हें सीहोर जिला पंचायत सदस्यों को प्रयागराज ले जाकर गंगा मैया की शपथ दिलानी पड़ रही है.