मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Damoh Councilors Oath: पार्षदों ने गंगाजल उठाकर खाई शपथ, भाजपा-बसपा की बनाएंगे सरकार, कांग्रेस ने साधा निशाना - पार्षदों ने गंगाजल लेकर ली शपथ

दमोह के पथरिया में एक मंत्री के बुलावे पर भाजपा, बसपा और निर्दलीय पार्षद दिल्ली पहुंच गए. जिसके बाद हरिद्वार ले जाकर हाथ में गंगाजल देकर भाजपा को वोट देने की कसम खिलाई. इसी तरह का मामला सीहोर से भी सामने आया है. इस पर कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने वीडियो ट्वीट कर लिखा है कि यह बीजेपी की स्थिति है, जिसमें उन्हें सीहोर जिला पंचायत सदस्यों को प्रयागराज ले जाकर गंगा मैया की शपथ दिलानी पड़ रही है. (Councilors took oath by taking Gangajal) (Congress Targets BJP)

Councilors took oath by taking Gangajal
पार्षदों ने गंगाजल लेकर ली शपथ

By

Published : Aug 1, 2022, 9:14 AM IST

दमोह।मध्य प्रदेश के दमोह के पथरिया में पार्षदों ने गजब कर दिया. हरिद्वार में मां गंगा की सौगंध खाकर उन्होंने भाजपा को वोट देने का निर्णय लिया है. ऐसे में अब कांग्रेस की सरकार खटाई में पड़ गई है. सामने आया वीडियो हरिद्वार में गंगा किनारे का है. जिसमें पार्षद गंगाजल हाथ में लेते हुए दिखाई दे रहे हैं. जहां उन्हें शपथ दिलवाते हुए यह कहलवाया जा रहा है कि भाजपा जिसे अध्यक्ष प्रत्याशी घोषित करेगा वह उसे ही वोट देंगे. अगर अपने वादे से मुकरे तो परिणाम गंगामैया जाने.

पार्षदों ने गंगाजल लेकर ली शपथ

कांग्रेस की सरकार बनाने की उम्मीद टूटी:कहते हैं कि राजनीति में कुछ भी हो सकता है. अब तो राजनीति के लिए धर्म का इस्तेमाल भी होने लगा है. कसमें खाई और खिलाई जाने लगी हैं. राजनीति के इस गोरखधंधे में धर्म के इस्तेमाल का ताजा मामला दमोह के पथरिया नगर परिषद से निकल कर सामने आया है. पथरिया में 15 पार्षद हैं. जिसमें से कांग्रेस के पास सात, भाजपा के पास चार, बसपा के पास तीन और एक निर्दलीय है. नगर सरकार बनाने के लिए कुल 8 सदस्यों की आवश्यकता है. कांग्रेस को विश्वास था कि वह अपनी सरकार बना लेगी. लेकिन भाजपा और बसपा ने पानी फेर दिया है.

यह बीजेपी की स्थिति है-कांग्रेस: गंगाजल लेकर शपथ लेने का वीडियो सीहोर से भी सामने आया है. जहां भाजपा नेता हाथ में गंगाजल लेकर शपथ लेते दिख रहे हैं. इस पर कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने वीडियो ट्वीट कर लिखा है कि यह बीजेपी की स्थिति है, जिसमें उन्हें सीहोर जिला पंचायत सदस्यों को प्रयागराज ले जाकर गंगा मैया की शपथ दिलानी पड़ रही है.

हाथ में गंगाजल लेकर खिला दी कसम: दरअसल एक मंत्री के बुलावे पर भाजपा, बसपा और निर्दलीय पार्षद 2 दिन पहले दिल्ली पहुंचे थे. वहां पर उन्होंने मंत्री से मुलाकात की लेकिन क्या बात हुई इसका खुलासा नहीं हुआ है. बाद में सभी पार्षद हरिद्वार पहुंचे. वहां उन्हें एक नेता ने गंगा नदी में खड़ा कर हाथ में गंगाजल लेकर कसम भी खिला दी. जिसमें सभी पार्षद यह कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के लिए वह मिलकर भाजपा और बसपा प्रत्याशी को वोट करेंगे. ऐसे में अब कांग्रेस की सरकार बनना मुश्किल हो गया है.

Congress Slams BJP: चुनाव के पहले का वीडियो वायरल, गंगाजल लेकर भाजपा सदस्यों को दिलाई जा रही थी शपथ, कांग्रेस प्रवक्ता ने किया वार

केंद्रीय मंत्री पटेल ने तैयार की चुनावी चौसर:एकमात्र निर्दलीय प्रत्याशी सत्या चौरसिया के परिवार की रिश्तेदारी गोटेगांव में है. इसी वजह से केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल (Union Minister Prahlad Singh Patel) से उनके वर्षों पुराने पारिवारिक संबंध हैं. चौरसिया परिवार पटेल को अपना पारिवारिक सदस्य मानता है. परिवार पहले ही साफ कर चुका है की केंद्रीय मंत्री जहां कहेंगे वहीं पर वोट डाला जाएगा. माना जा रहा है कि यह सारी चुनावी चौसर केंद्रीय मंत्री ने ही तैयार की है. अब इतना तो तय हो गया है कि भाजपा और बसपा की गठबंधन की सरकार बनने वाली है.

(Councilors took oath by taking Gangajal) (Congress Targets BJP)

ABOUT THE AUTHOR

...view details