Damoh Parrot Lost:प्यारे मिठ्ठू.. वापस आ जाओ, तुम्हारा मालिक तुम्हें बुला रहा है... ये कोई कहानी नहीं बल्कि हकीकत है. मध्यप्रदेश के दमोह से ऐसा ही मामला सामने आया, जहां एक तोता मालिक अपने तोते के लापता होने से काफी परेशान है. आप तोता मालिक की परेशानी का अंदाजा ऐसे लगा सकते हैं कि तोते के खोने पर पहले तो मालिक ने उसे ढूंढने की कोशिश की, लेकिन फिर भी जब तोता नहीं मिला तो मालिक ने उसकी गुमशुदगी के पोस्टर छपवाए और तोता वापस लाने वाले को 10 हजार रुपये का नगद इनाम घोषित किया. इतना ही नहीं तोता मालिक ने पूरे शहर भर में मिट्ठू की खोजबीन के लिए एनाउसमेंट भी करवाया है.
डर कर उड़ गया मिठ्ठू:दरअसल दमोह के सिविल वार्ड-2 के इंदिरा कॉलोनी के निवासी दीपक सोनी ने बताया कि "2 साल पहले हमने अपने घर में एक मिट्ठू पाला था, वह पूरे घर में इधर-उधर घूमता और अलग-अलग आवाजें निकालता, सबको उनके नाम से बुलाता था. जब वो हमारी बातें सुन लेता तो उसको दोहराता, जिससे हर किसी को ध्यान उसकी ओर जाता और सभी उसको प्यार करते थे. वो घर में सभी का लाडला बन गया था. एक दिन मेरे पापा उसे घुमाने ले गए, तभी कुत्ते भौंकने लगे.. हमारा मिठ्ठू कुत्तों से डरता था, इसलिए वो डरकर उड़ गया और पेड़ पर जाकर छुप गया. पापा उसको आवाज देते रहे, लेकिन वो वापस नहीं आया, जबकि वो पहले एक आवाज में हमारे पास आ जाता था."