मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Damoh Suicide News: महिला ने बच्ची के साथ दी जान, सुसाइड के कारणों का पता लगाने में जुटी पुलिस - Police engaged in find suicide reasons

पथरिया थाना क्षेत्र में महिला ने अपनी बच्ची के साथ आत्महत्या कर ली. परिजनों को सुसाइड करने के कारणों की कोई जानकारी नहीं है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है.

Damoh Suicide News
दमोह में महिला ने बच्ची के साथ की आत्महत्या

By

Published : Jul 15, 2023, 10:26 PM IST

दमोह। जिले की पथरिया थाना क्षेत्र से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है. दरअसल, क्षेत्र के ग्राम जोरतला में शनिवार शाम को एक नवविवाहिता ने अपनी बच्ची के साथ आत्महत्या कर ली. इस घटना के पीछे की वजह अभी तक सामने नहीं आई है. बताया जाता है कि जोरतला की रहने वाली 26 वर्षीय महिला की शादी फुटेरा में हुई थी. उसकी एक दुधमुंही बच्ची भी है.

महिला ने बच्ची के साथ की आत्महत्याः जानकारी के अनुसार महिला कुछ दिन पूर्व ही फुटेरा से अपने मायके जोरतला आई थी. वहीं, शनिवार की दोपहर उसने घर में ही अपनी बच्ची के साथ आत्महत्या कर ली. इस घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वहीं, घटना के बाद मौके पर पहुंचे महिला के बड़े भाई ने बताया कि वह घटना के वक्त वह इमलाई में था. उसे उसके छोटे भाई का फोन आया की बहन ने आत्महत्या कर ली है, जिसके बाद वह तुरंत जोरतला आ गया. परिजनों ने बताया कि महिला ने आत्महत्या क्यों की इसकी कोई जानकारी नहीं है. उसे किस बात की परेशानी थी उसने यह कभी नहीं बताया.

ये भी पढ़ें :-

घटना के कारणों की जा रही जांच: वहीं, इस मामले को लेकर थाना प्रभारी रजनी शुक्ला का कहा, ''घटना के कारणों की जांच की जा रही है. मृतिका एवं उसकी बच्ची का शव पानी से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details