दमोह। केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने मोदी सरकार के 9 वर्ष के कार्यकाल की उपलब्धियों का ब्यौरा दिया. उन्होंने गिरीदर्शन रेस्ट हाउस में आयोजित प्रेस वार्ता में मोदी सरकार द्वारा कराए गए कामों को गिनाया. केंद्रीय जल शक्ति एवं फूड प्रोसेसिंग राज्यमंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा कि "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत का परचम पूरी दुनिया में फहराया है. मैं लंबी बात न करते हुए तीन बातें कहना चाहूंगा. यदि हम उनके 9 वर्ष के कार्यकाल को देखें तो प्रधानमंत्री आवास के तहत साढ़े 3 करोड़ लोगों को प्रधानमंत्री आवास दिए. उज्जवला योजना के तहत 9 करोड़ 7 लाख गैस कनेक्शन महिलाओं को दिए गए हैं. वहीं, स्वच्छ भारत मिशन में 11 करोड़ 62 लाख शौचालय बना कर दिए. लोग उनका उपयोग करने लगे हैं. अभी 18-19 दिन पहले 12 करोड़ लोगों को पाइपलाइन से पानी पहुंचा कर दिया गया, जबकि यह घोषणा प्रधानमंत्री ने 2019 में की थी."
2017 में पीएम मोदी ने श्री अन्न की तरफ खींचा था ध्यानः पटेल ने कहा कि "मिलेट्स जिसे लोग मोटा अनाज कहते हैं, उसे प्रधानमंत्री श्री अन्न कहते हैं. खराब से खराब जमीन में जो पैदा होता है उसे श्री अन्न कहते हैं. कम से कम पानी में जो अन्न पैदा होता है उसे श्री अन्न कहते हैं. सबसे कम समय में जो पैदा होता है वह श्री अन्न है. अगर खाने से कोई बीमारी न हो तो उसे श्री अन्न कहते हैं. दुनिया में जितने भी बीज हैं उनमें सबसे अधिक आयु रखने वाला कोई अनाज है तो वह श्री अन्न है. यह बात प्रधानमंत्री ने 2017 में दुबई के अंतर्राष्ट्रीय फूड फेस्टिवल में कही थी." उन्होंने कहा था कि "दुनिया को अगर भोजन चाहिए, उसमें भी अगर पौष्टिक भोजन चाहिए और उसे बीमारी से मुक्त अगर होना है, तो उसे श्री अन्न की तरफ जाना होगा. दुनिया ने नहीं माना, 2018 में उसे भारत ने श्री अन्न घोषित किया. 2019 में चुनाव आए, 2020 में वह फिर दुनिया के मंच पर गए और लोगों ने उसे माना. 2023 जो अभी चल रहा है, उसे दुनिया ने माना और मिलेट्स ईयर घोषित किया."