मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Damoh News: नौकरी से निकाले जाने से परेशान ऑपरेटर पॉवर हाउस पर चढ़ा, किया जमकर हंगामा - पावर हाउस हिनौती

आज सुबह दमोह के अंतर्गत आने वाले पावर हाउस हिनौती में कार्यरत ऑपरेटर नौकरी से निकालने के कारण पॉवर हाउस पर चढ़ गया. बिजली विभाग के कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद ऑपरेटर को उतारा गया. ऑपरेटर ने अधिकारियों पर आरोप लगाया कि रुपये लेकर लोगों की भर्ती कर रहे हैं.

Damoh News
पावर हाउस पर चढ़ा ऑपरेटर

By

Published : Feb 7, 2023, 2:23 PM IST

पावर हाउस पर चढ़ा ऑपरेटर

दमोह। विद्युत वितरण केन्द्र हर्रई तेजगढ़ अंतर्गत आने वाले पॉवर हाउस हिनौती में पदस्थ बिजली विभाग का एक ऑपरेटर आज सुबह पावर हाउस पर चढ़ गया. जैसे ही दूसरे बिजली कर्मचारियों ने उसे पॉवर हाउस पर चढ़ते देखा तो तुरंत ही उसकी जान जाने के लिए बिजली बंद कर दी. इतना ही नहीं पॉवर हाउस के पास बने सबस्टेशन के तारों के बीच जाकर बैठ गया. तार पर लटकने की कोशिश की मगर बिजली ना होने से किसी किस्म का कोई हादसा नहीं हुआ. हंगामा बढ़ते देख पहले तो कर्मचारी से उतरने के लिए मान मनौव्ल किया, साथ ही अपने वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना भी दे दी ताकि कोई बड़ा हादसा ना हो सके.

17 वर्षों से पावर हाउस पर कार्यरत था ऑपरेटर: प्रहलाद अठ्या नाम का यह कर्मचारी करीब 17 वर्षों से पॉवर हाउस में ऑपरेटर के पद पर अपनी सेवाएं दे रहा था. लेकिन उसे हाल ही में नौकरी से निकाल दिया गया. इससे ऑपरेटर नाराज हो गया और पॉवर हाउस पर चढ़कर आत्महत्या की कोशिश की. हालांकि बिजली न होने के कारण वह इसमें सफल नहीं हो सका.

बिजली कर्मचारी ने लगाया आरोप: वहीं, टॉवर पर चढ़े कर्मचारी ने बताया कि वह पिछले 17 वर्षों से यहां पर कार्यरत है. जब यहां कोई भी काम नहीं करता था तब से वहां पर काम कर रहा है. 8 घंटे तो ठीक है 24 घंटे तक उसने लगातार ड्यूटी की है. अब अधिकारी न तो वेतन दे रहे हैं और न ही नौकरी पर रख रहे हैं. उसने आरोप लगाया कि अधिकारी रुपये लेकर दूसरे लोगों की भर्ती कर रहे हैं. इतने वर्षों के बाद अब वह कहां जाए उसे कौन नौकरी पर रखेगा.

वहीं, सूचना मिलने पर तेजगढ़ पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और युवक से पूछताछ की जा रही है. पावर हाउस प्रभारी अधिकारी का कहना है कि कर्मचारी का आरोप बेबुनियाद है. नियम के मुताबिक उसकी उम्र हो चुकी है. इसलिए उसे काम से निकाला गया है जिन लोगों को काम पर रखा गया है वह उम्र की सीमा में आते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details