दमोह। विद्युत वितरण केन्द्र हर्रई तेजगढ़ अंतर्गत आने वाले पॉवर हाउस हिनौती में पदस्थ बिजली विभाग का एक ऑपरेटर आज सुबह पावर हाउस पर चढ़ गया. जैसे ही दूसरे बिजली कर्मचारियों ने उसे पॉवर हाउस पर चढ़ते देखा तो तुरंत ही उसकी जान जाने के लिए बिजली बंद कर दी. इतना ही नहीं पॉवर हाउस के पास बने सबस्टेशन के तारों के बीच जाकर बैठ गया. तार पर लटकने की कोशिश की मगर बिजली ना होने से किसी किस्म का कोई हादसा नहीं हुआ. हंगामा बढ़ते देख पहले तो कर्मचारी से उतरने के लिए मान मनौव्ल किया, साथ ही अपने वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना भी दे दी ताकि कोई बड़ा हादसा ना हो सके.
17 वर्षों से पावर हाउस पर कार्यरत था ऑपरेटर: प्रहलाद अठ्या नाम का यह कर्मचारी करीब 17 वर्षों से पॉवर हाउस में ऑपरेटर के पद पर अपनी सेवाएं दे रहा था. लेकिन उसे हाल ही में नौकरी से निकाल दिया गया. इससे ऑपरेटर नाराज हो गया और पॉवर हाउस पर चढ़कर आत्महत्या की कोशिश की. हालांकि बिजली न होने के कारण वह इसमें सफल नहीं हो सका.