मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

खाने के लालच में बंदर उठा ले गया 1 लाख रुपए से भरा बैग फिर पेड़ से बरसाए पैसे, जानें क्या है पूरा मामला

दमोह के जबेरा थाना इलाके में कटनी-मंझौली सड़क मार्ग पर बंदरों ने नोटों की बारिश की. इस दौरान करीब एक लाख रुपए बंदरों ने बरसाए. क्या है पूरा मामला जानने के लिए रिपोर्ट पढ़ें.

बंदरों ने की नोटों की बारिश
बंदरों ने की नोटों की बारिश

By

Published : Oct 2, 2021, 4:28 PM IST

Updated : Oct 2, 2021, 4:55 PM IST

दमोह।जिले के जबेरा थाना क्षेत्र से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां पेड़ से बंदरों ने एक लाख रुपए की बारिश की. इस दौरान लोगों ने जैसे की पैसे बरसते देखे तो सभी उसे लूटने के लिए पहुंच गए. बताया जा रहा है कि सिग्रामपुर चौकी के पास कटनी-मंझौली सड़क मार्ग पर लंबा जाम लगा हुआ था. इस दौरान ऑटो में बैठे कटंगी निवासी मोहम्मद अली के पास एक लाख रुपए थे. उन्होंने तौलिए से बांधकर पैसे रखे थे. खाने की चालच में बड़ी ही चालाकी से बंदर तौलिया चुराकर ले गए. वहीं बंदरों ने पेड़ पर चढ़कर जैसे ही तौलिए से बंधी गठरी खोली तो पैसे बरसने लगे.

बंदरों ने की नोटों की बारिश

कटनी-मंझौली सड़क मार्ग पर काफी भीड़ होने के कारण कटंगी निवासी मोहम्मद अली ऑटो से उतरकर जाम देखने के लिए गए थे. मोहम्मद भूल गए थे कि पैसों से भरी गठरी वह ऑटो में ही छोड़ आए हैं. इस दौरान मौके का फायदा उठाकर बड़ी ही चालाकी से बंदरों ने गठरी पार कर ली. और पेड़ पर चढ़कर जैसे ही उन्होंने गठरी खोली तो पैसे बरसने लगे. पैसे बरसता देख पास खड़े लोगों में भगदड़ मच गई. हर कोई पैसे लूटने में जुट गया. वहीं जाम देखकर जब मोहम्मद अली लौटे तो उनके होश उड़ गए.

बंदरों ने की नोटों की बारिश

सोशल मीडिया पर CM, मिनिस्टर्स और MLA की खिलाफ किए आपत्तिजनक पोस्ट, बीजेपी ने युवको के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत

1 लाख रुपए में से सिर्फ 56 हजार मिले

लोगों को पैसे लूटते देख फौरन मोहम्मद ने मामले की जानकारी सिग्रामपुर पुलिस को दी. जिसके बाद तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस के द्वारा पेड़ से गिरे नोटों को उठाने वाले युवाओं को बुलाया गया, और उनके पास से पैसे वापस लिए गए. लेकिन इस दौरान सिर्फ 56 हजार रुपए ही वापस मिल सके, बाकी बचे 44 हजार रुपए अभी तक नहीं मिले हैं. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

Last Updated : Oct 2, 2021, 4:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details